समीक्षा बैठक में भड़के सांसद,कई कार्यों को लेकर जताई नाराजगी
-जल जीवन मिशन एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को चेताया
शिवपुरी ब्यूरो। गुना-शिवपुरी सांसद के.पी यादव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने वर्तमान में प्रचलित कार्यों को लेकर अधिकारियों को जमकर डाट लगाई, कारण कर्ई कार्यों के विषय में अधिकारियों द्वारा समुचित जानकारी प्रदान न किया जाना तथा किए जा रहे लोकार्पण एवं भूमिपूजन की शिला पट्टिकाओं से स्वयं का नाम हटाजाना उन्होंने अधिकारियों को कहा कि यदि आगे से संपूर्ण जानकारी न हो तो मेरे पास फाईलें लेकर हस्ताक्षर हेतु आने की कोई जरूरत नहीं हैं?
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के माध्यम से कई सड़कों का निर्र्माण कार्य जारी हैं तथा कई सड़कों को बनाया जाना हैं परन्तु इस विषय में आप लोगों द्वारा सही एवं तथ्य पूर्ण जानकारी प्रदान नहीं की जा रही हैं जबकि इन सड़कों की राशि की स्वीकृति मेरे हस्ताक्षर से हुई हैं, लेकिन इन्हीं सड़कों के कार्य पूर्र्ण हुए हैं या नहीं इसकी जानकारी मुझे तत्काल आवश्यक रूप से प्रदान की जाए। यदि अब कोई भी लोकार्पण या भूमि पूजन का कार्यक्रम मेरे बिना संज्ञान में लाए संपन्न कराया गया तो यह उचित नहीं होगा।
वॉक्स:-
जल जीवन मिशन में स्कूली कनेक्शन
सांसद केपी यादव ने समीक्षा बैठक के दौरान पीएचई के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सत्र में बच्चों को पीने की पानी की समस्या न हो इसके लिए आपके द्वारा क्या समाधान किया जा रहा हैं परन्तु अधिकारियों द्वारा समुचित उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि जिन हेण्डपंपों को आपके द्वारा मोटर डालकर बंद कर दिया गया हैं जहां बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है उन विद्यालयों में पुन: हेण्डपंप स्थापित किए जाऐं क्योंकि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 2334 विद्यालयों को जोडऩे का लक्ष्य था जिसमें से अभी तक महज 531 विद्यालयों को ही जोड़ा गया हैं। शीघ्र ही सारे विद्यालयों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराना आपकी जिम्मेदारी हैं। बैठक के दौरान जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत ने जल निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे गांव सिंहनिवास में ही पिछले कई माह से पाईप लाईन बिछाने हेतु सड़कों को खोद दिया गया हैं। परन्तु आज तक न तो लाईन बिछाई गई और न ही गड्डों को बंद किया गया। इस विषय में विभागीय अधिकारी द्वारा पाईप लाईन चोरी हो जाने की जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था कर लाईन डालकर खुदी सड़कों दुरूस्त कर दिया जाएगा।
0 Comments