Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक ने कोटवारों के साथ खेली होली

-सहभोज के साथ कोटवारों का किया सम्मान शिवपुरी ब्यूरो। रंगों का त्यौहार होली के पावन पर्व पर जिला प्रशासन द्वारा जिले भर के कोटवारों के साथ सेसई मैं स्थित रैया वाले हनुमान मंदिर पर आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कोटवारों को जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा गुलाल का टीका लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ग्रामीण क्षेत्र में लगातार अपनी सेवायें दे रहे कोटवारों को सेसई मैं स्थित रैया वाले हनुमान मंदिर शांति, सदभाव के त्यौहार होली के अवसर पर सम्मान समारोह का कार्र्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने कोटवारों को संदेश देते हुए कहा कि गांव शांति सदभाव बनाकर रखें। इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया। साथ ही सभी कोटवारों को होली के पावन पर्व पर मिठाईयाँ वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पटेल एंड संस के संचालक यशपाल सिंह रावत व आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यकम में जिले के एसडीएम, तहसीलदार एवं सहित प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक,समाजसेवी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments