Ticker

6/recent/ticker-posts

विजयपुर के आदिवासी मजदूर काशिवपुरी जिला चिकित्सालय में हुआ सफल ऑपरेशन

विजयपुर के आदिवासी मजूदर का शिवपुरी चिकित्सकों ने किया सफल ऑपरेशन
-25-30 एम.एम की निकाली पथरी, तीन चिकित्सकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका 
शिवपुरी ब्यूरो। जिला चिकित्सालय शिवपुरी लगातार अपनी उपलब्धियों के लगातार प्रदेश स्तर पर भी अपनी पहचान बनाता नजर आ रहा हैं। सजर्री विशेष तीन लोगों की टीम ने आठ वर्षीय बालक के स्करोटम में पथरी फंस जाने के कारण उसका सफल ऑपरेशन करके दिखा दिया हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों पहले ही ईएनटी के चिकित्सकों ने एक वर्षीय बालक के गले में एक सिक्का फंस जाने से उसके सफल ऑपरेशन कर जिला चिकित्सकों को मुख्यमंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया था। जिससे अब जिला चिकित्सालय सर्जन लगातार प्रदेश भर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। 
जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के विजयपुर में रहने वाले हरेन्द्र के बेटे मंजेश पिछले काफी समय पथरी के दर्द से तड़प-तड़प कर काफी परेशान था, स्थानीय ग्रामीणों हरेन्द्र को सलाह दी कि तुम शिवपुरी अस्पताल में पहुंचकर इसका उपचार करायें और शिवपुरी हरेन्द्र सीधे सर्जन डॉ. पीके खरे से जब मिला तो उन्होंने बच्चे  के दर्द को समझते हुए उन्होंने तत्काल मंजेश को अस्पताल की ओटी में लेकर उसका बारीकी से परीक्षण किया और देखा तो मंजेष की यूरिन की थैली के नीचे स्करोटम में अत्याधिक लगभग 25-30 एम.एम की पथरी ने अपना घर बना लिया था जिसके कारण यूरिन तक बाहर आने लगी थी। इस कठिन ऑपरेशन को करने के लिए डॉ. पीके खरे एवं दो सजर्री के चिकित्सकों की टीम तैयार की गई और आज मंगेश पुत्र हरेन्द्र आज बच्चे के  स्करोटम से उपरोक्त पथरियां सफलता पूर्वक निकाली गई, डॉ. खरे के अनुसार जिला चिकित्सालय  में भर्ती आदिवासी बच्चे की पेशाब थैली में  बनी ये पथरी नली में आकर जमा होती गई एवं पूरे स्करोटम में जगह बनाती रहीं एवं बिकराल रूप लेती जा रही थी इस कारण धीरे-धीरे गुर्दे भी खराब होने लगे थे, इस जीवन रक्षक आपरेशन को जिला अस्पताल शिवपुरी में डॉक्टर पी के खरे,डॉक्टर पंकज गुप्ता, डॉक्टर सुधीर सिंह द्वारा सफलता पूर्वक कर बच्चे एक बार पुन: नया जीवन दे दिया हैं। जिस पर मंजेष के माता-पिता चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments