Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी में देश पहली महिला क्रिकेट आकदमी ालिकाओं की दो दिवसीय क्रिकेट ट्राईल प्रतियोगिता प्रारंभ

बालिकाओं की दो दिवसीय क्रिकेट ट्राईल प्रतियोगिता प्रारंभ - कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अभी हाल ही
प्रारंभ कराई थी शिवपुरी देश पहली महिला क्रिकेट आकदमी शिवपुरी ब्यूरो। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी में देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी प्रारंभ की गई। महिला क्रिकेट अकादमी में अब हाल ही में संभाग भर से क्रिकेट खेल अपनी रूचि रखने बाली बालिकाओं की ट्राईल प्रक्रिया आज शिवपुरी माधवराव सिंधिया खेल परिसर में प्रारंभ की जा चुकी हैं। जिसमें पहले दिन लगभग 46 बच्चियों ने इस ट्राईल प्रक्रिया में भाग लिया। जिला खेल अधिकारी डॉ. के.के. खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा दी गई हैं जिसके माध्यम से आज दो दिवयीय क्रिकेट अकदमी हेतु बच्चियों की ट्राईल प्रक्रिया प्रारंभ की गई हैं जिसमें शिवपुरी, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, गुना, श्योपुर, जिले सहित अन्य स्थानों से बच्चियों ने भाग लिया। मुख्य क्रिकेट प्रशिक्षक अरूण कुमार, अंतर्र्राष्ट्रीय खिलाड़ी विंदेश्वरी गोयल, उच्चश्रेणी क्रिकेटर रवि कोली द्वारा बच्चियों की ट्राईल ली गई हैं। पहले दिन लगभग 46 बालिकाओं ने भाग लिया। इन सभी बालिकाओं का पांच दिवसीय क्रिकेट अभ्यास कराया जाएगा जिसमें अभिरूचि के माध्यम से इन बालिका को चयनित किया जाएगा। जिनमें अच्छी खिलाड़ी बालिका का चयन किया जाएगा जिसमें 30 बच्चियों का चयन अकादमी के लिए किया जाएगा। जो आगे भविष्य में शिवपुरी अकादमी के माध्यम से क्रिकेट क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकेंगी।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments