बैंक ने किया महिला सफाई कर्मी का सम्मान
शिवपुरी ब्यूरो l महिला दिवस के अवसर पर कल 8 मार्च को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विष्णु मंदिर स्थित एसएमई ब्रांच ने एक नया नवाचार किया ! समस्त बैंक कर्मियों ने मिलकर बैंक की अस्थाई महिला सफाई कर्मी श्रीमती राम कुंवर का महिला दिवस के उपलक्ष में बुके आदि देखकर सम्मानित करके नवाचार किया ! उक्त महिला सफाई कर्मी विगत कई वर्षों से अस्थाई रूप में प्रतिदिन बैंक की सफाई के कार्य मे संलग्न है ! जब उक्त महिला सफाई कर्मी को ब्रांच के समस्त कर्मियों के द्वारा सम्मानित किया गया तो सहसा उसे विश्वास नहीं हुआ और उसकी आंखें भरा आईं! इस अवसर पर एसबीआई विष्णु मंदिर ब्रांच के प्रभारी शाखा प्रबंधक दीपक चौधरी, उदित जैन ,वरुण अग्रवाल ,श्रीमती समता आलोक , मुकेश और प्रशांत उपस्थित थे जिन्होंने बुके देकर के द्वारा उक्त महिला सफाई कर्मी का अभिनन्दन किया
0 Comments