Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवहरे समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ जोशीला स्वागत

शिवपुरी ब्यूरो। हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज के जिला अध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे एवं युवा अध्यक्ष अवधेश शिवहरे एवं दोनों कार्यकारिणी के सदस्यों का फतेहपुर रोड़ स्थित विग सिनेमा के पास समाज बन्धुओं ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का जोशीला स्वागत किया। यहां बताना होगा कि अभी हाल ही में ओमनम: शिवाय मिशन पर हाल ही में युवा अध्यक्ष अवधेश शिवहरे सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया हैं जिस पर फतेहपुर रोड़ बिग सिनेमा के सामने मामा का ढावा संचालक एवं ठेकेदार अन्नूशिवहरे ने हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज के जिलाध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. एमके शिवहरे, राकेश, महामंत्री वीरेन्द्र शिवहरे पूर्व पार्षद, कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, जिला युवाध्यक्ष अवधेश शिवहरे का स्वागत किया। साथ ही समाज की गतिविधियों बढ़ चढ़कर भाग लेने के साथ समाज की धर्मशाला को लेकर चर्चा की गई इस अवसर पर रविकांत चौकसे, चन्द्रप्रकाश शिवहरे, रूपेश चौकसे, उमेश शिवहरे, मोहित चौकसे, अभिषेक शिवहरे, आकाश शिवहरे, विजय शिवहरे, रिंकु शिवहरे, रविन्द्र राय, शैंकी शिवहरे, अंकुल शिवहरे, नितिन शिवहरे, सतेन्द्र राय एवं अन्य समाज बन्धु उपस्थित रहे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments