एसडीएम ने किया निरीक्षण, स्वच्छता सर्वेक्षण उपार्जन व्यवस्था का लिया जाएगा
शिवपुरी l कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने अनुविभाग में एसडीएम क्षेत्र में भ्रमण करें और व्यवस्थाओं पर निगरानी रखें। जहां लापरवाही बरती जा रही है वहां संबंधित पर कार्यवाही भी करें।
शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल ने ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण कर स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया। स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुसार सुधार के लिए आवश्यक कार्य कराने के निर्देश नगरपालिका की टीम को दिए हैं। इसके अलावा पिपरसमां मंडी में उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया। मां अन्नपूर्णा वेयरहाउस पर चना उपार्जन का निरीक्षण किया। शासन के दिशा निर्देशानुसार उपार्जन केंद्र पर जो आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं थी उन्हें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ निर्देश दिए हैं। यदि व्यवस्था ठीक नहीं की जाएंगी तो संबंधित को नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments