श्री हैहयवंशी क्षत्रिय कल्चुरी समाज जिलाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे जिला शिवपुरी ने जिला कार्यकारिणी घोषित
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले में श्री हैहयवंशी क्षत्रिय कल्चुरी समाज की कार्यकारिणी घोषित की गई हैं। जिसमें जिसमें संरक्षक भरोसीलाल शिवहरे (भाटी वाले), डाक्टर रामकुमार जी शिवहरे (आजीवन संरक्षक कल्चुरी समाज हंस बिल्डिंग), जी डी शिवहरे विवेकानंद कॉलोनी से राजेश शिवहरे (बाबा महाराज),
भरोसीलाल जी शिवहरे (पुलिस लाइन), हरचरण लाल शिवहरे कलारबाग, लाल शिवहरे (दादा) कलारबाग से,किलोईराम शिवहरे संजय कालोनी,नक्टू राम जी शिवहरे लाल माटी, प्रेमनारायण शिवहरे (मामा) सावरकर कालोनी,पदम जी चौकसे (काका) पु शिवपुरी, डाक्टर लक्ष्मण जी शिवहरे (भूसा वाले) पन्नालाल जी शिवहरे (भगत जी) संजय कालोनी से, श्याम लाल जी शिवहरे कलारबाग से, घनश्याम जी चौकसे पु शिवपुरी से, शंकरलाल जी शिवहरे बछौरा से, मोहनलाल शिवहरे, हाउसिंग बोर्ड से, लक्ष्मण जी शिवहरे छोटा लुहारपुरा से, लालाराम जी शिवहरे पु शिवपुरी से, श्रवणलाल शिवहरे लालमाटी से, लक्ष्मण लाल शिवहरे विवेकानंद कॉलोनी से, शालिग्राम जी (भाटी वाले) पु शिवपुरी से, डाक्टर सदाराम जी शिवहरे पुलिस लाइन से, मदनलाल शिवहरे शास्त्री कालोनी, डाक्टर महेंद्र महाजन (हरिओम), नारायण लाल शिवहरे कोलारस से, शिवनारायण शिवहरे कोलारस से, एवं जगदीश प्रसाद राय को करैरा से संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है।
उपाध्यक्ष पद सीताराम शिवहरे पुलिस लाइन से,किशन जी शिवहरे कलारबाग से, राजेंद्र जी शिवहरे (शिवहरे पैलेस) न्यू ब्लॉक से, रविन्द्र जी शिवहरे (हंस बिल्डिंग) न्यू ब्लॉक से, कैलाश जी शिवहरे (भूसा वाले) सर्किट हाउस रोड से, मदनलाल जी शिवहरे ग्राम अतवेई से, कमल किशोर जी शिवहरे (मटरू भैया) मगरौनी से, कमलेश जी शिवहरे शक्ति पुरम खुडा़ से, जगदीश जी शिवहरे (मास्टर जी) पुलिस लाइन से एवं श्याम लाल शिवहरे बल्हेरा वालों को कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद से सुशोभित किया गया है।
कोषाध्यक्ष पद। कालूराम जी शिवहरे (गौतम विहार कालोनी) को कोषाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। महामंत्री पद: पवन शिवहरे कोलारस एवं संतोष शिवहरे हंस बिल्डिंग वालों को महामंत्री पद से सुशोभित किया गया है। सचिव नितिन चौकसे (मोनू भैया)कमला गंज, रामबाबू शिवहरे (नेताजी) कोलारस से,किशन शिवहरे जी भाटी वाले, राजेश राय (मेडिकल वाले) कमलागंज से, एवं संजय शिवहरे शास्त्री नगर वालों को सचिव पद से सुशोभित किया गया है। सह सचिव पद। विजय चौकसे एवं जितेन्द्र शिवहरे (मास्टर जी) को सह सचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी विपिन कुमार शिवहरे (आर के पुरम) को सौंपी गई है।
वॉक्स:-
ब्लॉक अध्यक्ष पद
करैरा ब्लॉक अध्यक्ष बाल गोविंद शिवहरे को बनाया गया है, पोहरी बैराड़ ब्लॉक अध्यक्ष मुरारी लाल शिवहरे को बनाया गया है, नरवर मगरौनी ब्लॉक अध्यक्ष कमल किशोर शिवहरे (मटरु भैया) को बनाया गया है।
0 Comments