-कांग्रेस प्रत्याशी सपना कुशवाह को दी मात, दो कांग्रेस पार्षदों का भी मिला भाजपा को समर्थन
शिवपुरी ब्यूरो। नरवर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आज हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमति पदमा-संदीप माहेश्वरी को भारी मतों से जीत हांसिल हुई। 15 पार्षदों वाली इस नगर परिषद में भाजपा पार्षदों की संख्या सिर्फ 4 थी। लेकिन अध्यक्ष पद के चुनाव में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमति सपना-धर्मेंद्र कुशवाह को 11 मतों से पराजित किया। उन्हें 13 मत प्राप्त हुए। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अपने अलावा सिर्फ एक कांग्रेस पार्षद का ही समर्थन बटोर सकी। आंकड़ों से स्पष्ट है कि कांग्रेस के 4 पार्षदों में से दो पार्षदों ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया। कांग्रेस प्रत्याशी के प्रस्तावक और अनुमोदक में से एक ने उन्हें अपना वोट नहीं दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत कार्यालय में आज सुबह निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से पदमा माहेश्वरी और कांग्रेस की ओर से सपना कुशवाह ने अपनी नामजदगी के पर्चे भरे। दोपहर 12 बजे से मतदान शुरू हुआ और 1 बजे मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पदमा संदीप माहेश्वरी को अपने दल के अलावा 6 निर्दलीय, 1 बसपा और 2 कांग्रेस पार्षदों का समर्थन हांसिल हुआ। जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति पदमा माहेश्वरी और उनके पति संदीप माहेश्वरी को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।
बाक्स
उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार ऊषा गुर्जर की जीत निश्चित
नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने ऊषा गुर्जर की उम्मीदवारी घोषित की है। ऊषा गुर्जर वार्ड क्रमांक 15 से निर्वाचित हुई हैं। उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस ने समाचार लिखे जाने तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया। लेकिन सूत्र बताते हैं कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए ऊषा गुर्जर का निर्वाचन तय माना जा रहा है। फैसला सिर्फ यह होना है कि वह निर्विरोध निर्वाचित होती हैं अथवा उनके मुकाबले में कांग्रेस अपना उम्मीदवार चुनाव में उतारती है।
0 Comments