शिवपुरी प्रवास पर आए गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव ने नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्र्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि शिवपुरी शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए जो भी आवश्यक होगा उसके प्रस्ताव बनाकर अधिकारी मुझे अवगत करायें, जिनता भी पैसा होगा मैं लाकर दूंगा उन्होंने इस अवसर पर नगर पालिका के लिए मिनि फायर बिग्रेड और केटल कैचर फीता काटर शुभारंभ किया इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी ने सांसद केपी यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान सिंध जलावर्धन योजना में बिछाई गर्ई घटिया पार्ईप लाईनों के एक सवाल के जवाब कहा कि यह परियोजना शिवपुरी के लिए अति महत्वकांक्षी परियोजना हैं इससे हर व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है पूर्व में सिंध का पानी शिवपुरी तक लाने के लिए बिछार्ई गई मुख्य पाईप लाईन एवं डिस्ट्रीब्यूशन लाईन में घटिया स्तर के पाईपों का उपयोग किया गया था जिसके संबंध में जांच अतिरिक्त कलेक्टर से कराई गई इसमें जो भी दोषी पाए जायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मेरे द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि पाईप लाईन को या तो बदला जाए अथवा उसे दुरूस्त कराया जाए इस विषय में मेरे द्वारा प्रदेश एवं केन्द्र दोनों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया हैं। यदि आवश्यक हुआ तो पूरी पाईप लाईन को ही उच्च गुणवत्ता युक्त पाईपों से बदला ही जा सकता हैं।
0 Comments