Ticker

6/recent/ticker-posts

*अवधेश शिवहरे बने समाज के युवा जिलाध्यक्ष*

समाज में एक जुटता के साथ ही विकास संभव हैं: किशनस्वरूप शिवहरे
-शिवहरे समाज के युवा जिलाध्यक्ष बने समाज सेवी अवधेश शिवहरे 
शिवपुरी ब्यूरो। समाज जब एकजुट हो जाती हैं तो समाज का विकास स्वत: ही अपने आप होने लगता हैं। इसी बात को आज शिवहरे समाज द्वारा चरितार्थ कर दिया कि कुछ समय पहले ही नवीन जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ और समाज को विस्तृत करने की बात कहीं  थी,  आज समाज की युवा कार्यकारिणी भी सामज के द्वारा विस्तार कर दिया गया हैं उक्त विचार समाज के जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे व्यक्त किए और आगे कहा कि  हमारा समाज उन्नति की ओर अग्रसर हैंं अब तक हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के पास एक अपनी निजी धर्मशाला  होगी और समाज युवा कार्यकारिणी द्वारा  एक ब्लैड बैंक तैयार करेंगे जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को आवश्यकता पडऩे पर उसे रक्त उपलब्ध करायेंगे वहीं समाज में एकजुटता लाने के लिए जल्द ही समाज की एक परिचय पुस्तिका तैयार कराई जाएगी जिसमें समाज के पूरे परिवार समस्त जानकारी उपब्ध रहेगी साथ विवाह योग्य युवक एवं युवती  पूरा वायोडाटा  रहेगा। 
हैहय क्षत्रिय कलचुरी कालार समाज के जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे ने युवा अध्यक्ष आज ओम नम: शिवाय मिशन शिवलोक धाम प्रांगण में समाजसेवी अवधेश शिवहरे को सर्व सम्मति से घोषित किया गया वहीं युवा कार्र्यकारिणी में उपाध्यक्ष प्रदीप चौकसे एडवोकेट, उदय राय सरपंच कोटा पाली, उमेश शिवहरे, मोहित चौकसे, महामंत्री रूपेश चौकसे, ग्रामीण जीवन लाल राय, कोषाध्यक्ष रोहित शिवहरे, शैफी शिवहरे, सचिव अमित शिवहरे वीरा वाले, कामेश शिवहरे, आशीष शिवहरे फतेहपुर, अजय राय पाली, सहसचिव हरी शिवहरे भूसेवाले, कपिल शिवहरे, राहुल शिवहरे कलार, उदित शिवहरे भूसे वाले, मीडिया प्रभारी रविन्द्र राय, ग्रीष शिवहरे, कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में अजय शिवहरे, तरूण शिवहरे बछौरा, रिंकु शिवहरे, संस्कार शिवहरे, मयूर शिवहरे, सतीश शिवहरे, सागर चौकसे, अंकुर शिवहरे, अभिषेक शिवहरे, अमन शिवहरे, तरूण कलार बाग, अजय राय, राजेन्द्र शिवहरे, भरत शिवहरे शामिल रहे। इस अवसर पर जिले के उपाध्यक्ष डॉ. एमके शिवहरे, राकेश चौकसे, मुरारीलाल शिवहरे, बलबीर राय सरपंच वीरा, महामंत्री वीरेन्द्र शिवहरे, कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, सह को. केके शिवहरे, संगठन मंत्री सुरेश शिवहरे, गोंविद शिवहरे, चन्द्र प्रकाश शिवहरे, लक्ष्मण शिवहरे, राजू शिवहरे, श्याम मोहन शिवहरे, राजेन्द्र शिवहरे, रामकिशोर शिवहरे, सुरेन्द्र महाजन, दर्शन शिवहरे, दिनेश, संतोष, राजेश शिवहरे, राजू शिवहरेसहित समाज बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र शिवहरे द्वारा किया गया।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments