ब
-गुणवत्ता सुधार एवं पानी की व्यवस्था से न खुश नजर आए कलेक्टर
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह आकस्मिक भ्रमण के दौरान सेसई सड़क स्थित बाल शिक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया तथा बच्चों के बीच बैठ कर उनको मिलने वाले भोजन का स्वाद भी लिया। इस दौरान उन्होंने जलजीवन मिशन द्वारा लगाए जा रहे नलों गुणवत्ता सुधारने के निर्देश भी दिए।
जानकारी के अनुसार बाल शिक्षा केन्द्र सेसई सड़क पर बच्चों को प्रदाय की जा रही भोजन की गुणवत्ता सुधार ने एवं उसमें पोषक तत्वों की प्रचुरता लाने के लिए भोजन बनाते समय सेंहजन के पत्तों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को समझाईश देते हुए बताया कि बच्चों के परिजनों को साफ सफाई के महत्व के विषय में आप लोग बतायें तथा उन्हें साफ एवं स्वच्छ तरीके से ही केन्द्र पर भेजें।
वॉक्स:-
अधिकारियों को गुणवत्ता सुधारने के दिए निर्देश
जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र एवं विद्यालयों को नलों के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की योजना के तहत लगाए जा रहे नलों में उपयोग की गई सामग्री से न खुश नजर आए और तत्काल अधिकारियों को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चेताया कि यदि कार्य में सुधार नहीं किया गया तो मेरे द्वारा पुन: भ्रमण कर निरीक्षण किया जाए और सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वॉक्स:-
अब आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगी सुन्दर पेंटिंग
अपने भ्रमण के दौरान जिलाधीश द्वारा केन्द्रों पर साफ-सफाई रखने एवं उनकी नए सिरे से रंगाई पुताई एवं सुन्दर चित्रों की पेंटिंग करने के निर्देश जिलाधीश द्वारा महिला बाल विकास के अधिकारी देवेन्द्र सुन्दरियाल को दिए हैं। सेसई सड़क केन्द्र एवं सरजापुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि अपने परिसर को स्वच्छ रखना आपकी जिम्मेदारी है। यदि अगले बार मेरे भ्रमण पर सफाई नहीं मिली तो सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहीं।
0 Comments