Ticker

6/recent/ticker-posts

बस से पहले पहुंचे परिजन, घर से भागे प्रेमी युगल को पकड़ा

बस से पहले पहुंचे परिजन, घर से भागे प्रेमी युगल को पकड़ा
-लड़की के भाइयों ने घसीट-घसीट कर पीटा, मामला थाने पहुंचा
शिवपुरी।बदरवास कस्बे में सोमवार को एक युवक को घसीट-घसीट कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि जिस युवक को पीटा जा रहा है वह बदरवास कस्बे के रहने वाला सनबेस नाम का युवक है। इस युवक को पीटने वाले लड़के गोविंद व प्रताप हैं। यह दोनों लड़के सनबेस को महज इसलिए पीट रहे थे क्योंकि वह उनकी बहन को घर से भगा कर ले जा रहा था। घर से लड़की के गायब होते ही परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने लड़की की तलाश शुरू की। इसी क्रम में वह बस स्टॉप पर पहुंचे तो प्रेमी युगल वहां खड़ा मिल गया। परिजनों ने दोनों की जमकर मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पहले तो लड़की को घर भेजा गया और लड़के को अंदर कस्बे में ले गए। जहां दोनों भाइयों ने सनबेस को खूब पीटा और बाद में मामला थाने तक पहुंच गया।राहगीरों ने मारपीट की वीडियो बना कर वायरल कर दी। मामले में जब टीआई राकेश शर्मा को फोन लगाया तो उनका कहना था वह थाने में नहीं हैं। जब प्रभारी बीएम कुशवाह को कॉल किए तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किए। बताया जा रहा है कि जिस बस में प्रेमी युगल भागने की फिराक में था वह बस आज लेट हो गई थी, इस कारण दोनों पकड़ में आ गए।
बॉक्स
परिजनों को पहले से था संदेह
अगर सूत्रों की मानें तो युवती के परिजन पहले भी उक्त प्रेमी युगल को आपस में बातचीत करते पकड़ चुके हैं। यही वजह है कि उन्हें अपनी बेटी पर पहले से ही संदेह था, वह घर से भागने जैसा कदम उठा सकती है। इसी कारण वह चौकन्ने थे और उन्होंने बेटी को भागने से पहले ही पकड़ लिया।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments