खेल में अनुशासन व लगन बहुत जरूरी है: प्रहलाद भारती मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
- गाजीगढ़ में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गाजीगढ़ में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती ने किया। इस दौरान राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने कहा कि में खेल में अनुशासन व लगन बहुत जरूरी है। यही दो गुण अच्छे खिलाड़ी बनाने में महत्वपूर्ण होते हैं। गाजीगढ़ में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जय मां क्रिकेट क्लब द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने भी गेंद व बल्ले से हाथ अजमाए और खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। शुभांरभ के अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी पुरुषोत्तम धाकड़, धर्मा खटीक, भरत धाकड़ , रमन शर्मा, देवेन्द्र लखेरा आदि द्वारा राज्यमंत्री प्रहलाद भारती का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। प्रथम मैच नयागंव एवं शिवपुरी के बीच टॉस कराया जिसमें शिवपुरी टीम ने बल्लेबाजी का चयन किया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर नरोत्तम रावत, दिनेश, विपिन चकराना, राजू धाकड़ भी उपस्थिति रहे।
0 Comments