िलोद में कनेक्शन व हीटर चैक करने गए बिजलीकर्मियों पर हमलाच
-लोग बोले बिना परमीशन के अंदर घुसे, बहू-बेटी नहा रही थीं
शिवपुरी ब्यूरो। फिजीकल थाना क्षेत्र के तहत आने वाले च
घोसीपुरा में शनिवार को अवैध कनेक्शन व हीटर जब्त करने गए बिजलीकर्मियों पर स्थानीय रहवासियों ने हमला बोल दिया। ब-मुश्किल बिजलीकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं स्थानीय रहवासियों का कहना था कि बिजली कर्मचारी बिना परमीशन के अंदर घुसे चले गए। सुबह का समय था उस समय बहू-बेटी नहा रही थी, बिजलीकर्मियों को रोका तो वह नहीं माने जिस पर लोग आक्रोशित हो गए। फिलहाल मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने फिजीकल थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।
जानकारी के अनुसार चिलोद-घोसीपुरा क्षेत्र में हीटरों के चलने के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर फैल व एलटी केवल जलने की शिकायतें आ रही थी जिस कारण बिजली विभाग को बिजली प्रदाय करने में काफी परेशानी हो रही थी। वहीं कई उपभोक्ताओं द्वारा बिल का भुगतान न करके डायरेक्टर लाइट जलाई जा रही थी। जिस पर बिजली कंपनी के प्रबंधक पूर्व जोन ने जांच करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलने के बाद बिजली कर्मचारी चिलोद-घोसीपुरा पहुंचे। जब कर्मचारियों ने लोगों के घरों को चैक करना शुरू किया तो उन्होंने हंगामा कर दिया और आसपास के लोगों को बुलाकर मारपीट करने पर उतारू हो गए। जैसे-तैसे भागकर जान बचाई। वहीं लोगों ने आरोप लगाए हैं कि सुबह का समय था घर में बहू-बेटी नहा रही थी। बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने एक न सुनी और घर में घुसे चले गए उस समय घर की बहू-बेटी नहा रही थी। लोगों का कहना था कि पुलिस भी अगर चैकिंग करने आती है तो वह वारंट लेकर आती है लेकिन ये लोग रोकने के बावजूद भी नहीं रूके जिस कारण लोगों में आक्रोश फैल गया।
इनका कहना है
हमें लगातार चीलोद-घोसीपुरा क्षेत्र में लाइन जलने व ट्रांसफार्मर फैल होने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर पता चला कि फीडर पर 170-180 एम्पीयर लोड चल रहा है और उसी के कारण लाइन व ट्रांसफार्मर फैल हो रहे हैं। हमने क्षेत्र में चैकिंग करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए थे। जिस पर टीम इलाकें में पहुंची थी जहां लोगों के घरों में हीटर व डायरेक्टर कनेक्शन डले हुए मिले। वहीं कई लोगों ने तो बिल ही जमा नहीं किए। जब टीम लोगों के घरों को चैक कर रही थी उसी समय ईसाक पुत्र बाबू खान ने अपनी भाषा में लोगों को इक_ा कर लिया और बिजली कर्मचारियों पर हमला बोल पत्थर फेंके, गाली-गलौंज की। ब-मुश्किल कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। मामले को लेकर थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
जेएम श्रीवास्तव, प्रबंधक पूर्व जोन, मप्रमक्षेविविकं.लि. शिवपुरी
वॉक्स:-
यह बोले स्थानीय लोग
सुबह के समय बिजलीकर्मी घर आ गए। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह नहीं रूके, अंदर बहू-बेटी नहा रही थी। अगर चैकिंग करनी थी तो थोड़ी देर रूक जाते लेकिन वह तो बिना इजाजत के अंदर घुसते चले गए। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए।
नगीना, स्थानीय निवासी
0 Comments