Ticker

6/recent/ticker-posts

सरस्वती शिशु मंदिर में होगा माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण कल

सरस्वती शिशु मंदिर में होगा माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण आज
-विद्यारंभ संस्कार के साथ किया जाएगा यज्ञोपवीत 
शिवपुरी ब्यूरो। विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त की योजनान्तर्गत सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहे पर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्यारम्भ संस्कार एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्याभारती के प्रांतीय सचिव मध्य भारत के शिरोमणी दुबे विशिष्ठ अतिथि चन्द्रहंस पाठक विभाग समन्वयक शिवपुरी पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ रहेंगे। अध्यक्षता कुंजबिहारी चतुर्वेदी जिला प्रतिनिधि प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मध्य भारत करेंगे।
सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के व्यवस्थापक उमेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष विद्याभारती मध्य भारत प्रांत की योजना अंतर्गत बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम किया जाता हैं इसीक्रम में अस्पताल चौराहे पर विद्याआरंभ संस्कार के साथ विद्यालय प्रांगण में  विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण पूरे विधि विधान के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10 बजे कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। कलश यात्रा विद्यालय से शुरू होकर माँ राज राजेश्वरी मंदिर पहुंचेगी तत्पश्चात प्रांगण में मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ भी कराया जाएगा। श्री भारद्वाज समिति के समस्त पदाधिकारी विद्या भारती के कार्यकर्तागण व अन्य आमंत्रित सदस्यों से आग्रह किया है कि वह मूर्ति अनावरण कार्र्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments