Ticker

6/recent/ticker-posts

गॉल ब्लैडर स्टोन का सफ़लता पूर्वक ऑपरेशन संपन्न

शिवपुरी ब्यूरो l श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय के सर्जरी विभाग द्वारा   एक और विश्व स्तरीय उपलब्धि प्राप्त करते हुए  आज लेप्रोस्कोपिक पद्धति से गॉल ब्लैडर स्टोन का सफ़लता पूर्वक ऑपरेशन संपन्न किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ अनन्त राखोंडे के कुशल नेतृत्व में इस जटिल सर्जरी को पूरा किया।  सर्जिकल टीम में  डॉ अनन्त के साथ डॉ रमन, डॉ सौरभ, डॉ ब्रह्मानंद थे एवं ओटी स्टॉफ में सिस्टर इंदु ।एनेस्थेटिस्ट डॉ शिल्पा अग्रवाल के द्वारा मरीज को एनेस्थीसिया दिया गया।
मरीज अभी स्वस्थ हैं एवं डॉक्टरों द्वारा उसे घर जाने की सलाह दी गई है।
विभागाध्यक्ष डॉ अनंत राखोंडे  द्वारा बताया गया है कि यह सुविधा शुरू होने से शिवपुरी एवं आस पास के मरीजों को अब बाहर ईलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments