सिद्धिविनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर संपन्न
-हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. डालमिया ने दिया परामर्श,250 मरीजों को मिला उपचार
शिवपुरी ब्यूरो। रतन ज्योति डालमिया हार्ट इंस्टिट्यूट, ग्वालियर एवं सिद्धिविनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पोहरी रोड़, शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल नि:शुल्क हृदय रोग, ओपीडी, जांच शिविर एवं नि:शुल्क एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी हेतु 25 मरीजों को नि:शुल्क एंजियोग्राफी के लिए ग्वालियर के लिए चयनित किया गया हैं। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें लगभग 300 मरीजों का पंजीयन किया गया और लगभग 250 मरीजों को उपचार का लाभ मिला साथ ही मरीजों की नि:शुल्क ईसीजी एवं सुगर के साथ बीपी की जांच भी की गई। डायरेक्टर डॉ. पीडी गुप्ता एमबीबीएस मेडिसिन व संचालक राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेष डॉ. रविशंकर डालमियां द्धारा मरीजों की विधिवत जांच कर उचित परामर्श दिया साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए जिसमें जीवन शैली एवं खान पान को अपनाया जाना अति आवश्यक हो गया हैं साथ ही युवाओं को अपनी सेहत के लिए समय निकाल कर व्यायाम को अपनी जीवनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। प्रतिदिन 30 मिनिट की सैर एवं कुछ हलके फुलके व्यायाम नियमित रूप से करना चाहिए। हृदय को स्वस्थ्य रखने में योगा का भी नियमित अभ्यास किया जाए तो काफी लाभ दायक सिद्ध होता हैं। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी नि:शुल्क की जाने लिए लगभग 20-25 मरीजों को ग्वालियर बुलाया गया।
0 Comments