शिवपुरी ब्यूरो। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के स्वयंसेवक शिवम मित्तल को मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित। शिवपुरी प्रवास के दौरान स्वयंसेवक शिवम मित्तल एवं जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल के साथ कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कैबिनेट मंत्री राजे ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा स्मृति चिन्ह, मेडल , प्रशस्ति पत्र का अवलोकन किया एवं शिवम मित्तल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की जैसा की विधित है कि इस वर्ष शिवम मित्तल को राष्ट्रीय सेवा योजना का यह राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है और अभी तक डॉ एसएस खंडेलवाल जिला संगठक के मार्गदर्शन में 5 स्वयंसेवकों/स्वयं सेविकाओं यह प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। इस पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं 11000 का नगद पुरस्कार मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के द्वारा प्रदान किया जाता है।
वॉक्स:-
मंत्री राजे के पास पहुंची मोनिका, शादी के लिए मांगी आर्थिक सहायता
शिवपुरी। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को एक आवेदन के माध्यम से मांग की हैं कि मेरी 18 फरवरी को शादी है और मेरे माता-पिता भी गुजर गए हैं। हम तीन बहन और एक भाई है। भाई सबसेछोटा है और मैं सबसे बड़ी हूं। मेरे पास शादी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। आप कन्यादान सरकारी शादी की मदद दिलवाने की क़पा करें। यह कहना था मोनिका राजपूत का जो अपनी शादी के लिए आर्थिक सहायता मांगने के लिए मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पास आई थी। बता दें कि मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मानस भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई हुईं थीं। मोनिका ने कहा कि उसके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड भी नहीं है। घर भी नहीं है किराए के मकान में रहते हैं। सम्मेलन से शादी कर रहे हैं।
0 Comments