-उच्च स्तरीय बैठक में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश
-राजकुमार शर्मा-
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले के माधवराव सिंधिया खेल परिसर को एक और बड़ी एवं अनौखी सौगात मिलने जा रही हैं। खेल परिसर में देश की पहली शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी की रूप रेखा तैयार की जा रही हैं। आने वाले समय में प्रदेश भर से चयनित 40 महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके संबंध में बीते शुक्रवार को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें महिला क्रिकेट अकादमी के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का भूमि पूजन किया गया।
जानकारी के अनुसार खेल परिसर में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में मध्य प्रदेश सरकार में खेल मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे ङ्क्षसधिया, खेल विभाग के महानिर्देशक रवि कुमार गुप्ता, सयुक्त निर्देशक बीएस यादव, खेल विभाग प्रशिक्षक अरूण सिंह, आर्केटेक्ट श्री बैनर्जी, मध्य प्रदेश खेल विज्ञान के डॉ. थोमर्स पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के नरेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेशसिंह, खेल अधिकारी डा. केके खरे आदि उपस्थित रहे।
वॉक्स:-
विश्व स्तरीय शूटिंग रैंज का होगा निर्माण
माधवराव सिंधिया खेल परिसर में विश्व स्तरीय शूटिंग रैंज का निर्माण भी किया जाएगा, पूर्व में निर्मित शूटिंग रैंज का भी पुर्ननिर्माण कराए जाने का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। इस शूटिंग रैंज का निर्माण 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा।
वॉक्स:-
गांव-गांव के खिलाडिय़ों को दिया जाएगा प्रोत्साहन
शिवपुरी खेल परिसर में आयोजित बैठक में निर्र्णय लिया गया कि आने वाले समय में जिले की हर जनपद पंचायत के प्रत्येक गांव से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए खेल विभाग द्वारा हर जनपद पंचायत में बढ़ावा देने के लिए कई आयोजन किए जायेंगे। जिससे गांव-गांव से प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकल कर विश्व स्तर का प्रशिक्षण माधवराव सिंधिया खेल परिसर में ले सकेंगे। हॉकी, फुटवॉल, कबड्डी, खो-खो जैसे प्रचलित खेलों को ग्राम स्तर से प्रतियोगिता के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा।
वॉक्स:-
कई खेलों का प्रशिक्षण मिलेगा एक ही परिसर में
शिवपुरी के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में क्रिकेट, हॉकी जैसे बड़े खेलों के अलावा, बैडमिन्टन, टेबिल टेनिस, कबड्डी, खो-खो, योगा, जूड़ो, फुटबॉल, एथलेटिक्स, साईक्लिंग, रनिंग ट्रेक आदि जैसे कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह खेल परिसर खिलाडिय़ों को पूर्णत: उनकी रूचि अनुरूप अनुभवी प्रशिक्षकों से खेल की बारिकियां सीखने के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।
वॉक्स:-
खेल मैदानों को किया जाएगा विकसित
बीते रोज माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्लॉक स्तर के खेल मैदानों को भी विकसित किया जाएगा तथा उन्हें भी खेलों की आवश्यकता के हिसाब उन्नत किया जाएगा। इसी तरह तहसील स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों को रूचि के अनुरूप खेलों से संबंधित सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।
0 Comments