-मकान के नामांतरण के लिए ले रहा था 35 हजार रूपए की रिश्वत
शिवपुरी ब्यूरो। मकान के नामांतरण के लिए 35 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी अभिनव चर्तुवेदी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही पटवारी ने फरियादी रिंकू जैन से रिश्वत के 35 हजार रूपए लिए वैसे ही लोकायुक्त टीम ने छापा डालकर आरोपी को दबोच लिया। पटवारी के पकड़े जाने के बाद उसके घरवाले उत्तेजित हो गए और बताया जाता है कि उन्होंने लोकायुक्त टीम के साथ भी र्दुव्यवहार किया। इसके बाद निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान ने कोतवाली से पुलिस बल बुलाया, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई।
फरियादी रिंकू जैन पत्रकार हैं और सावरकर कॉलोनी में उनका मकान है। रिंकू जैन ने अपने मकान के नामांतरण के लिए जब पटवारी अभिनव चर्तुवेदी से सम्पर्क किया तो उसने 40 हजार रूपए की मांग की। फरियादी ने बताया कि वह 35 हजार रूपए देने के लिए तैयार हो गया। लेकिन पटवारी 40 हजार रूपए से कम में नामांतरण करने के लिए तैयार नहीं हुआ। इससे व्यथित होकर उसने लोकायुक्त पुलिस की शरण ली और लोकायुक्त पुलिस ने आज पटवारी को पकडऩे के लिए जांच टीम शिवपुरी भेजी। जैसे ही पटवारी ने फरियादी रिंकू जैन से नामांतरण के एवज में 35 हजार रूपए लिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को दबोच लिया और उसे रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी प्रधुम्र पाराशर, टीआई आराधना डेविस, कविंद्र सिंह चौहान, देवेंद्र पवैया, आरक्षक बलवीर, विशंभर सिंह, धीरज नायक और इं्रद्रभान सिंह थे।
0 Comments