Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रकृति की मार किसानों पर ओले पड़ने से फसलों हुई चौपट

शिवपुरी ब्यूरो l किसानों पर एक बार फिर प्रकृति की मार झेलना पड़ी है क्योंकि शिवपुरी जिले की रन्नौद, बदरवास, कोलारस तहसील के ग्रामों में रात 11:00 बजे कुदरत का एक बार फिर से कहर बरसा ।जिसमें किसानों की संपूर्ण फसलें नष्ट हो गई रन्नौद तहसील के अकाझिरी भिलारी,धंधेरा, मोहम्मदपुर, जरिया,ईचोनिया,नेगमा ,गिल्टौरा,डगपीपरी, ढेकुआं, मथना अम्हारा रन्नौद,मसूरी,गणेश खेडा, तिजारपुर,हुरी, पहाड़ा आदि गांव में ओले गिरे गिरने से धनिया एवं मसरा जमीन में धस गया ,किसानों ने बताया कि मसरा और धनिया में 100% नुकसान है और सरसों भी टूट गई।बदरवास मे टुडयावाद धमनटूक  बूढ़ाडूंगर,  चितारा, कुल्हाड़ी, सेसई,दीगोद, रेंझा रन्नौद खतौरा क्षेत्र के कोलारस क्षेत्र के अटरूनी लुकवासा सहित अन्य ग्राम में ओले पड़े किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है शासन प्रशासन से निवेदन है तुरंत पहुंचकर सर्वे किया जाए

Post Navi

Post a Comment

0 Comments