Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने किया म.प्र.पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण

शिवपुरी ब्यूरो। म.प्र. सरकार द्वारा निगम मंडल में पदस्थी के पश्चात् म.प्र. पाठय पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती ने आज भोपाल में पदभार ग्रहण किया। सर्वप्रथम प्रदेश के केबीनेट मंत्री यशोधरा राजे जी सिंधिया जी से आर्शीवाद लिया। तत्पश्चात् भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा जी एवं प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर रावत के साथ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरूआ व उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल जी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं कुशाभाउ ठाकरे की प्रतिमाओं पर मल्यापर्ण किया। इसके पश्चात् पुस्तक भवन पहुंचकर विधिवत पूर्जा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश शालेय शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, केबीनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री विश्वास संारग, श्री कमल पटेल एवं राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व केबीनेट मंत्री श्री हरिशंकर खटीक, निगम मंडल के अध्यक्ष श्री शिव चैबे, श्री विनोद गोटिया श्री जितेन्द्र लिटोरिया शामिल हुए। साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों एवं शिवपुरी जिले व पोहरी विधानसभा क्षेत्र सैकडों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए प्रहलाद भारती ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, प्रदेश संगठन एवं वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा मुझे जो दायित्व सौपा गया है उसके लिए में हृदय से सभी का आभार व्यक्त करता हूॅ। एवं विश्वास दिलाता हूॅ कि अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करूंगा।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments