भू माफियाओं के हवाले फूड पार्क
-एक ही रात में बुक कर डाले सारे प्लॉट
-उद्योग विभाग की मिली भगत से हुआ पूरा खेल
-शहर के व्यापारियों में आक्रोष
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले में बड़ौदी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में फूड पार्क के नाम पर प्लॉटों का किस तरफ सुनियोजित तरीके से भू-माफिया ने अपने कब्जे में कर लिया क्योंकि यह फूड पार्क को विकसित करने के लिए प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बड़े स्तर पर कवायद की थी। जिसके बाद फूड पार्क विकसित हुआ और यहां आधुनिक ढंग से फूड् पार्क को बसाया जाना था। जिसमें लघु उद्योग एवं गृह उद्योग के लिए यहां प्लाट की ज्यादा कीमत होने के चलते शहर के व्यापारियों ने प्लॉट बुक नहीं हुए थे लेकिन मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जब भोपाल में प्रयास किए तो प्लाटों की रेट कम कर दी गई। करीब 50 से ज्यादा की यह दरें अब घटकर 45 रूपए फुट के अंदर आ गई थी लेकिन इस बात की जानकारी शहर के व्यापारियों को नहीं हो पाई लेकिन दूसरी तरफ भूमाफिया ने यह जानकारी हांसिल कर ली और बाला-बाला एक दिन के अंदर में ही सारे प्लाट बुक कर डाले हैं। हालात यह हैं कि बीते 2 दिन के अंदर बड़ौदी स्थित फूड पार्क के 85 प्लाटों को बुक कर भू माफियाओं ने अपने कब्जे में कर लिए। जिससे यह साफ हो गया कि यहां फिर एक बार शासकीय जमीन खुले रूप से दुरूपयोग होगा और एक भी लघु उद्योग स्थापित नहीं हो सकेगा। क्योंकि यह भू माफिया आने वाले समय इन प्लॉटों को पुन: एक बार रिसेल करके पैसा कमाना उद्देश्य हैं न की यहा लघु उद्योग स्थापित करने का सवाल तो यह हैं कई ऐसे परिवार हैं जिनों ने दर्जनों प्लॉट अपने रिश्तेदार से लेकर भाई एवं भतीजों के नाम तक बुक कर डाले हैं। इसमें कार्य में कहीं न कहीं उद्योग विभाग की भी मिली भगत बताई जा रही हैं। इस पूरे मामले में महा कहीं न कहीं खुले रूप से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा हैं।
वॉक्स:-
बगैर जीएसटी नम्बर के कैसे कर डाले प्लाट बुक,जांच की दरकार
यदि गौर किया जाए तो उद्योग विभाग के कर्ताधर्ताओं ने बगैर जी.एस.टी. नम्बर के उपभोक्ताओं लघु उद्योग के लिए प्लॉट बुक करना थे, लेकिन उद्योग लगाने के लिए जी.एस.टी नम्बर जरूरी होता हैं। लेकिन बगैर जीएसटी के कैसे प्लॉट बुक कर दिए यह बड़ा सवाल हैं। इस पूरे मामले को जांच की जद में लिया जाना जरूरी है। बता दें कि जिला उद्योग केंद्र के एक अधिकारी ने भी अपने रिश्तेदारों के नाम यहां ऑनलाइन प्लाट बुक कर डाले हैं। बताया जा रहा है कि उसी की सांठगांठ के चलते यहां भूमाफिया ने कैबिनेट मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वाले फूड पार्क को गिने-चुने लोगों के हवाले कर दिया है।
वॉक्स:-
भू माफियाओं ने अभी सस्ते दर पर लिए फिर महंगे दामों में बेचेंगे
बता दें कि यहां जिस भूमाफिया ने प्लाटों की बुकिंग की है वह अभी सस्ते दर पर प्लाट कब्जा रहा है जबकि बाद में ओने पौने दामों पर यही प्लाट बेच देगा। इस तरह बड़े पैमाने पर यह घोटाला किए जाने का ताना-बाना बुन लिया गया है। जब हमने उक्त संबंध में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी निरंजन श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया ग्वालियर से संबंधित है, और ग्वालियर के ही कार्यालय से ऑनलाइन साइट खोले जाने के बाद प्लाटों की बुकिंग की जानी थी। उन्होंने कहा कि आपने इस गड़बड़ी के बारे में जानकारी दी है। मैं पता लगाता हूं कि किसने क्या किया है उसके बाद ही कुछ कह सकूंगा। जब हमने इस संबंध में ग्वालियर कार्यालय को फोन लगाया तो बातचीत संभव नहीं हो सकी।
वॉक्स:-
व्यापारी बोले फिर से हो बुकिंग
इधर नगर के व्यापारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाए और आनन-फानन में सुनियोजित ढंग से जो ऑनलाइन प्लाटों की बुकिंग की गई है वह प्रक्रिया निरस्त होना चाहिए क्योंकि शहर व्यापारियों को इसकी निविदा की जानकारी तक नहीं लगी रातौं रात एक ही परिवार विशेष के लोगों को लाभ ए 1 से लेकर ए 17 राठौर सहित लगभग 35 परिवारों ने अपने प्लॉट बुक किए हैं वहीं गुप्ता परिवार के सदस्यों ने भी लगभग 30 प्लॉट सहित अन्य पांच लोगों ने इस का लाभ ले पाए हैं। जिससे स्थानीय व्यापारियों ने एक बार पुन: पूरे मामले की जांच कर पुन: निविदा निकालने की मांग की हैं।
कलाकार मिलन समारोह 9 जन. को शिवपुरी में
शिवपुरी ब्यूरो। शहर में पहली बार कलाकार मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फिल्म जगत से जुड़े एक्टर, सिंगर, डांसर, मॉडल, डायरेक्टर, कैमरामैन, मैकअप आर्टिस्ट, म्यूजिशियन, इत्यादि को एकत्रित कर भविष्य में शिवपुरी में फिल्म निर्माण, वेब सीरीज, बॉलीवुड गाने, धारावाहिक, शार्ट फिल्में इत्यादि का निर्माण करने को लेकर चर्चा की जाएगी, तथा इसके लिए अनुकूल परिस्थितियां भी तलाशी जायेंगी।
यह मिलन समारोह फिजिकल रोड़ पर स्थित ऋषि मैरिज गार्डन, होटल कैसल इन पर रविवार 9 जनवरी को दोपहर 12: 00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में नटखट सिनेमा,पीहू फिल्म प्रोडक्शन,प्रो. स्टूडियो, साकार फिल्म्स,विराट फिल्म प्रोडक्शन,विराला फिल्म टीवी एण्ड बेव सीरीज प्रोडक्शन इत्यादि और अन्य सभी मिलकर शहर को फिल्म जगत बनाने के लिए प्रयास करेंगे। इस कलाकार फिल्म समारोह में सभी कलाकारों से अनुरोध किया गया है कि वे अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही आएं बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।
0 Comments