Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले भर में सेवा कार्य कर मनाई गई अम्मा महाराज की पुण्यतिथि

जिले भर में सेवा कार्य कर मनाई गई अम्मा महाराज की पुण्यतिथि

*राजनीति में राष्ट्र.सेवा की भावना से प्रेरित होकर जीवन भर पर्यन्त सक्रिय रहीं अम्मा महाराज : राजू बाथम
- राजकुमार शर्मा-

*शिवपुरी-* कै राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया जिन्हें लोग अम्मा महाराज के आत्मीय सम्बोधन से पुकारते हैं। आज उनकी पुण्यतिथि है। अम्मा महाराज ने अपने सार्वजनिक राजनैतिक जीवन में कभी भी सत्ता की राजनीति नहीं की। उन्होनें राजनीति में रहकर हमेशा मूल्यों और सिद्धांतों की राजनीति के संवर्धन का काम किया। राजनीति में सिद्वांतों से कभी कोई समझौता नही किया। उक्त विचार भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने अम्मा महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर व्यक्त किए  
राजमाता राजनीति में राष्ट्र.सेवा की भावना से प्रेरित होकर जीवन पर्यन्त सक्रिय रहीं। इसी अवसर पर वृद्ध आश्रम सहित जिले भर में सेवा कार्य कर अम्मा महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई पुण्यतिथि मनाने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, वरिष्ठ भाजपा नेता भानु दुबे संजय गौतम हरिओम राठौर मंडल अध्यक्ष केपी परमार विपुल जैमिनी गिर्राज शर्मा संजय कुशवाहा रितेश जैन वहीं ग्रामीण मंडल से दिनेश रावत मंडल अध्यक्ष श्री रावत नवाब सिंह कुशवाह सहित कोलारस मैं वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी में पिछोर पोहरी बैराड़ सभी मंडलों में अम्मा महाराज की पुण्यतिथि सेवा कार्य करके मनाई गई
Post Navi

Post a Comment

0 Comments