कौशल उन्न की टे्रड संचालित कर रोजगार के अवसर नए पैदा करेंगे: प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा
-प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ युवाओं को रोजगार प्रदान कराने सहयोग करेंगे: बिरथरे
शिवपुरी ब्यूरो। मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा एवं उपाध्यक्ष नरेन्द्र बिरथरे ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जी ने उन्हें सफ़ल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का सपना हैं जिस प्रदेश से बेरोजगारी समाप्त हो मेरा ऐसा मानना हैं कि हर जिला एवं हर क्षेत्र की अलग आवश्यकतायें एवं हुनर होते हैं कौशल विकास वोर्ड को क्षेत्रीयता को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त ट्रेर्ड चलाई जाए जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। श्री बिरथरे ने कहा कि पार्टी ने हम को युवा के क्षेत्र में काम करने का अवसर दिया हें हमारा प्रयास रहेगा कि इस प्रदेश को वेरोजगारी से मुक्त किया जाए साथ पार्टी ने हमपर जो भरोसा जताया हैं उस पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपने को हमारी विभागीय मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ मिलकर पूरा करने की कोशिश करेंगे। इस असर पर जसवंत जाटव, विष्णु खत्री विधायक, जितेन्द्र सिंह संचालक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सनमुख प्रिया मिश्रा, भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments