शिवपुरी ब्यूरो। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 दिसम्बर को कठेगरा और चकरामपुरा के बीच खेत पर काम कर रहे एक युवक को दो व्यक्ति मोटर साईकिल से तथा तीन व्यक्ति ईको गाड़ी में सवार होकर आए और उसका अपहरण कर ले गए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं का फोन के माध्यम से सूचना दी कि दो करोड़ रूपए की मांग की। किन्तु पुलिस की सक्रियता के चलते जंगल में अपहर्त की पहरेदारी कर रहे अन्य आरोपीगण भाग खडे हुए और अपहर्त मुक्त हो गया इस मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 19 दिसम्बर को कठेगरा और चकरामपुर के बीच रात करीब 09.30 वजे अपने खेतों की रखवाली के लिए जा रहे थे तभी दो व्यक्ति मोटर साईकिल से और तीन व्यक्ति ईको गाड़ी से आए और चाचा का अपहरण करके ले गए। जिस पर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर अपहरण कर्ताओं की तलाश शुरू की। जिस पर से चकरामपुर के निकट ही के ग्राम काशीपुर के एक संदिग्ध से पूछताछ किए जाने पर उसने अपने अन्य पांच साथियों की सहायता से घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । जिनमें आशीष उर्फ छोटे कुशवाह पिता पातीराम, रामेश्वर रावत पुत्र लाल हंस रावत, सुखदीप जाटव पुत्र हरविलास जाटव, राधाकृष्ण पुत्र बादाम जाटव, साहरूख पुत्र बासल खान पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है कि काशीपुर के आरोपी ने अपहर्त के ग्राम चकरामपुर के ही एक व्यक्ति से संपर्क कर उसके साथ मिलकर अपहरण की योजना बनायी और इस घटना को अंजाम देने मे ग्राम कारोबाह के पूर्व आपराधिक रिकार्ड वाले एक व्यक्ति को,ग्राम दावरअली के ईको बाहन के मालिक एक व्यक्ति को, ग्राम बासगढ के एक व्यक्ति को तथा ग्राम ग्वालिया के एक व्यक्ति को शामिल कर 19 दिसम्बर को ग्राम चकरामपुर के साथी की सूचना पर से अपहर्त का अपहरण कर लिया। इसके वाद अपहरण कर्ताओ ने अपहर्त को झिरन्या जंगल मे पहाड़ पर ले जाकर रखा और इसमे से काशीपुर और कारोवाह के दोनो आरोपी मोटर साईकिल से बिनैगा आश्रम के गेट पर पहुचे और उन्होने वहां लगे चाय के ठेले वाले का मोबाईल चुरा लिया और उस मोवाईल की सिम निकाल कर एक अन्य मोवाईल में डाल कर अपहर्त के लडके से दो करोड रूपए की फिरोती की मांग की किन्तु इसी बीच पुलिस की सक्रियता के चलते जंगल में अपहर्त की पहरेदारी कर रहे अन्य आरोपीगण भाग खडे हुए और अपहर्त मुक्त हो गया । इसका पता चलने पर उक्त दोनो आरोपीगणो ने दोनो मोवाईलों को मडीखेंडा डेम और सिंध नदी मे फैक दिया और अपने अपने घर चले गये । उपरोक्त घटना को अंजाम देने बाले पांच आरोपियो को थाना पुलिस नरवर सायबर सैल एव एडी टीम के द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। इस घटना का खुलासा करने और अपराधियो की गिरफ्तारी करने मे टीआई नरवर मनीष कुमार शर्मा चौकी प्रभारी मगरौनी उनि. मनीष जादौन,का.उनि. रामानंद पचौरी थाना नरवर , का.सउनि दिनेश यादव प्रआर.रामकुमार, प्रहलाद, नारायण, आर.राहुल, आर.अजय वाथम आर. अंकित तथा सउनि प्रवीण त्रिवेदी प्रआर. देवेन्द्र सैन आर. बिकाश सायवर सैल की प्रमुख भूमिका रही है।
0 Comments