-नगर पंचायत उपाध्यक्ष भोले यादव व उनके भाई उपयंत्री ने दर्ज कराई एफआईआर
- वार्ड क्रमांक 4 के नागरिकों ने भोले व नरेन्द्र पर एफआईआर दर्ज करने का किया विरोध
शिवपुरी ब्यूरो। बदरवास कस्बे के वार्ड क्रमांक 4 में निवासरत हरीराम जाटव ने अपने घर के आगे बह रहे गंदे पानी की शिकायत जब स्थानीय नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव के भाई नरेन्द्र यादव से की तो उन्होंने तत्काल नगर पंचायत बदरवास के उपयंत्री सुलभ पाठक से नाली बनाने की बात कहीं जिस पर उपयंत्री आग बबूला होकर उल्टा नरेन्द्र यादव पर तनतना बैठे और कहा कि हम तुम्हारे नौकर नहीं शासन के नौकर हैं। जिस पर नरेन्द्र यादव ने कहा कि बगैर सोचे बिचारे नगर पंचायत के वार्ड विकास के काम की शिकायत करना गलत नहीं हैं। हमारा कार्य बदरवास के प्रत्येक नागरिक की समस्या सुनना हैं, हरीराम पिछले काफी समय से इस नाली के निर्माण के लिए भटक रहा हैं क्योंकि वार्ड क्रमांक 4 के नागरिक इस गंदे पानी में से इधर उधर निकलना पड़ता हैं। इस नाली की समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय नागरिकों ने जन सहयोग से 10 हजार रूपए एकत्रित कर लिए हैं और जिसमें नगर पालिका सहयोग करके इस नाली का निर्माण कराए लेकिन इस पर भी आप सहमत नहंी हैं। यह पूर्ण रूप से गलत हैं। इतनी बात पर उपयंत्री द्वारा एक आवेदन के माध्यम से बदरवास थाने में पहुंचे और शासकीय कार्य में बाधा नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव सहित उसके भाई नरेन्द्र यादव के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करा दिया। जबकि हरीराम जाटव द्वारा पूर्व में आवेदन दिया हैं लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की गई। वहीं दूसरी ओर एफआईआर दर्ज होते ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव और नरेन्द्र यादव थाने में पहुंचकर अपने आपको सरेंडर भी कर दिया। कहा कि जनता के विकास की बात करना गलत हैं तो हम लोग सजा भुगतने के लिए भी हम तैयार हैं।
इनका कहना हैं।
मैं कार्यालयीन कार्य में व्यस्त थी उपयंत्री के चेम्बर में वहस बाजी की आवाज सुनाई पड़ी तो मैं कार्यालय के बाहर भीड़ एकत्रित थी, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष व उनके भाई अभद्र भाषा का प्रयोग किया हैं इसलिए हम सभी प्रशासक के पास पहुंचे जहां उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की बात कहीं जिस पर हमने शासकीय कार्य में एफआईआर दर्ज करा दी हैं।
प्रियंका सिंह
सीएमओ बदरवास
नगर पंचायत बदरवास के विकास के साथ-साथ भ्रष्टाचार की आवाज उठाना गलत हैं तो हम पर एक नहीं दर्जनों एफआईआर हो जाए हम सजा भुगतने के लिए तैयार हैं।
भूपेन्द्र यादव (भोले)
पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत बदरवास
0 Comments