शिवपुरी ब्यूरो। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में भू-माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है और शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है।
सोमवार को भी शिवपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। प्रशासन की टीम द्वारा ग्राम सतनवाड़ाखुर्द शुक्ला पेट्रोल पंप के सामने खसरा नंबर 16 एवं 17 रकवा 1.78 हेक्टेयर पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर लगभग दो करोड़ की शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया है। अतिक्रमणकारियों द्वारा उक्त भूमि पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसे टीम द्वारा अमले के साथ मौके पर पहुंचकर खसरा नंबर 16 एवं 17 रकवा 1.78 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ बताई गई है।
0 Comments