Ticker

6/recent/ticker-posts

नो एंट्री में घुसे अनियंत्रित हैवी ट्रक ने दो मोटर साईकिल सहित एक क्रेटा कार में मारी टक्कर

-चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल, एक ग्वालियर रैफर शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी यातायात पुलिस कर्मियों की मिली भगत के चलते शहर के अंदर भारी वाहनों को दिन में भी प्रवेश करना बंद नहीं हो पा रहा हैं। इसका परिणाम यह है कि लगातार हादसों की गति बढ़ती जा रही हैं। अभी हाल ही में सर्किट हाउस रोड़ पर हुए बालिका के हादसे को लोग भूल ही नहीं पाए थे कि आज शहर के पुराने गुना नाके से ग्वालियर की ओर जाने वाले वायपास पर फतेहपुर सिया गार्डन के पास एक अनियंत्रित हैवी ट्रक के चालक बद्री यादव पुत्र अखैराज उम्र 27 साल ने तेजी व लापरवाही से वाहन का चालन करते हुए ट्रक ने कार से लेकर स्कूटी और बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे इन वाहनों पर सवार लगभग 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने हैवी ट्रक चालक एवं परिचालक देवेन्द्र पुत्र केर सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया हैं। जानकारी के अनुसार कोटा स्टोन से भरा एक ट्रोला चालक आरजे 20 जीसी 0962 के चालक ने आज गुना वायपास से ग्वालियर जाने वाले रास्ते के बीच में फतेहपुर चौराहे पर ट्रक का अनियंत्रित चालन करते हुए एक मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 33 एमआर 0643 पर सवार हरी सिंह जाटव पुत्र गणेश जाटव निवासी खौरघार जो कि अपना सिलेण्डर भरवाने के लिए फतेहपुर गैस एजेंसी के गोदाम जा रहा था, वहीं दूसरे व्यक्ति अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 04 एसजे 3485 पर सवार पिता पुत्र मुकेश राठौर अपने पुत्र कपिल राठौर के साथ स्कूटी से घर जा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया वहीं खड़ी क्रेटा कार एमपी 07 सीजे 4025 को टक्कर मारी और सड़क के नीचे दुकान में जा घुस गया। घटना में चार लोग घायल हो गए जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर हादसे का मंजर देखकर लोग इस कदर डर गए। हालांकि ईश्वर की कृपा रही कि हादसे में अब तक कोई मौत नहीं हुई है। जो 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वॉक्स:- पूर्व में भी हो चुके हैं भारी वाहनों से हादसे * वहीं 9 दिसम्बर को बस में टक्कर मारकर एक मकान जा घुसा ट्रक बड़ा हादसा टला * 30 दिसम्बर को सर्किट हाउस चौराहे पर एक शिक्षक सुरेश ओझा की 27 वर्षीय बेटी दामिनी ओझा के मौत भी भारी वाहनों के प्रवेश के कारण हुई। * 31 जनवरी को एक कंटेनर ने फतेहपुर चौराहे पर दो मोटर साईकिल सहित एक क्रेटा कार में मारी टक्कर चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल वॉक्स:- नोट एंट्री के बाबजूद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश क्यों? जानकारी के अनुसार बता बता दें कि शहर में भारी ट्रकों की नो एंट्री बंद करने के बाद ट्रांस्पोर्ट यूनियन व अन्य संगठनों ने एक जुट होकर हाल ही में पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन के बाद फोर लाईन से बड़ौदी व गुना नाके तक केबल भारी वाहनों का प्रवेश प्रारंभ किया हैं। लेकिन इसके बावजूद इसके फतेहपुर बाईपास चौराहे पर कहां से हैवी ट्रक आया यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। नागरिक काफी आक्रोष नजर आए वहीं पुराने टोल के पास खड़े नजर आए चार हैवी ट्रक शहर में नो एंट्री के बावजूद पुराने टोल विवेकानंद के पास में घटना के समय चार बड़े ट्रक खड़े नजर आए। इससे साफ जाहिर होता हैं कि इन भारी वाहनों में कोटा स्टोन भरकर शहर के गोदाम में खाली करने जा रहा था।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments