Ticker

6/recent/ticker-posts

भ्रष्टाचार का गढ़ बना नगर परिषद बदरवास

भ्रष्टाचार का गढ़ बना नगर परिषद बदरवास
-अपने ही कर्मचारियों से मांगे जा रहे हैं काम के बदले रूपए 
-प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं नागरिकों को
बदरवास नि.प्र.। एक ओर जहां मध्य प्रदेश सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं के करीब लाना चाह रही हैं वहीं दूसरी ओर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नागरिकों को महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। आर्थिक लाभ के चलते कर्मचारी एवं अधिकारी नागरिकों को के साथ ही अपने ही परिषद के कर्मचारियों के कामों में भी अडग़ा लगाते रहते हैं। बदरवास नगर पंचायत में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जिसमें कहीं हितग्राहियों को अपनी प्रधान मंत्री आवास की किस्त के लिए चक्कर लगाना पड़ रहे हैं तो कहीं नगर परिषद के कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए। 
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत में हालात यह हैं कि लोगों को अपने जायज काम कराने के लिए भी महिनों चक्कर लगाना पड़ रहे हैं और जो अधिकारी एवं कर्मचारियों से मिलकर उनकी पूर्ति कर देते हैं उन लोगों के काम शीघ्रता से कर दिए जा रहे हैं। 
प्रकरण क्रमांक 01
बदरवास नगर पंचायत के सफाई कर्मी सुरेश बाल्मीक और उनकी पत्नी के निधन की बाद उनके पुत्र भारत बाल्मीक द्वारा अपने पिता की नौकरी की जगह अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए नगर परिषद बदरवास में महीनों से चक्कर लगा रहा है, भरत बाल्मिक का आरोप है की उससे अनुकंपा नियुक्ति के बदले पचास हजार रुपए की  मांग की जा रही है, नगर परिषद के अधिकारी द्वारा फाइल पर दस्तखत करने की एवं अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के बदले पचास हजार रुपए मांगे जा रहे हैं जो मुझ गरीब द्वारा दिए नहीं गए इस कारण मेरी नियुक्ति अभी तक नहीं की गई हैं। 
बाक्स- 
प्रकरण क्रमांक 02
ऐसा ही एक ओर मामला आशा जाटव ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति चंद्रभान जाटव निवासी बदरवास की मृत्यु दिनांक 4/ 5/ 2021 में हो गई थी मेरे पति की मृत्यु के बाद मेने शासन की योजना के द्वारा दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। परन्तु कोई सुनवाई न होने से शिवपुरी कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान आवेदन देकर इनकी शिकायत की थी वहां  मेरे आवेदन की जांच करने के बाद यह कह दिया था की आपकी राशि तो मंजूर हो गई है लेकिन आपके खाते में नहीं पहुंची इसके लिए हम नगर परिषद बदरवास को लेटर लिख रहे हैं जिससे आपको जल्दी अनुग्रह राशि राशि मिल जाएगी। जब में नगर परिषद बदरवास में आवेदन को लेकर पहुंची तो मेरे से नगर परिषद के अधिकारी द्वारा दो लाख की अनुग्रह राशि देने के बदले पहले दस हजार रुपए की मांग की गई है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments