शिवपुरी ब्यूरो। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा अपने साथ सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक रमेश खटीक को भोपाल कार्यालय में ले जाकर दायित्व ग्रहण करायाद्य इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि आमजन के उत्थान के लिए कार्य करें साथ ही प्रदेश और भाजपा के विकास में सहभागी बने मुख्यमंत्री जी के हाथों को मजबूती प्रदान करें साथ ही कैबिनेट मंत्री राजे ने कहा कि रमेश खटीक जी पूर्व विधायक रहे हैं और उनके अनुभवों से प्रदेश को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें इस अवसर पर रमेश खटीक द्वारा भी कैबिनेट मंत्री को आश्वस्त किया कि आपके निर्देशानुसार नागरिकों की जितनी मदद हो सकेगी विभाग के माध्यम से मैं जरूर करूंगा साथ ही भाजपा के सिपाही हू7 प्रदेश को आगे बढ़ाने में जरूर एक गिलहरी के रूप में कार्य करूंगा द्य म.प्र.राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम में उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) के पद पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेतागण देवतुल्य कार्यकर्ता व सभी वरिष्ठजन इस अवसर के उपस्थित रहें।
0 Comments