Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्यारह ग्राम पंचायत सचिव निलंबित*

*ग्यारह ग्राम पंचायत सचिव निलंबित*

*शिवपुरी, 15 जनवरी 2022/* जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के दौरान 11 पंचायत सचिवों द्वारा राशि का आहरण किए जाने पर संबंधित को निलंबित किया है।
निलंबित पंचायत सचिवों में ग्राम पंचायत माचमोर के रविन्द्र सिंह बुंदेला, ग्राम पंचायत मथना के बलवंत सिंह यादव, ग्राम पंचायत मुढेरी के वीरेन्द्र बारेला, ग्राम पंचायत चमरौआ के सीताराम लोधी, ग्राम पंचायत कैखोदा के अर्जुन सिंह बैश, ग्राम पंचायत बरोद के जवाहर सिंह धाकड़, ग्राम पंचायत परासरी के भगवत भार्गव, ग्राम पंचायत दर्रोनी के मनोज गुप्ता, ग्राम पंचायत हातोद के नीलेश दुबे, ग्राम पंचायत कपराना के अशोक रावत, ग्राम पंचायत रायपुर के रामगोपाल रावत शामिल है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments