वॉक्स:-
एसडीएम की कार्यवाही के बाद भी इन कॉलोनियों में धड़ल्ले से हो रहा हैं भवनों का निर्माण
इन स्थानों पर पूर्व में जिला प्रशासन ने कार्यवाही की थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही यह कार्यवाही ठंड़े बस्ते में पढ़ गई और आज इन स्थानों पर खुले रूप से प्रशासन की आंखों में मिर्ची झोंकर अवैध करोवारी अपनी प्लॉटों का विक्रय कर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
* जिलाधीश निवास के सामने स्थित कॉलोनी में
* सिंह निवास में स्थित महार्षिमहाविद्यालय के सामने स्थित फोर लाईन पर कॉलोनी में
* सर्किट हाउस रोड़ पर स्थित कॉलोनी में
* होटल पीएस के पीछे, रेलवे स्टेशन के पास स्थित कॉलोनी में
* के.टी.एम कॉलेज के पीछे स्थित नमोगर एवं वृन्दावन धाम कॉलोनी में
* गुना वायपास स्थित फतेहपुर रोड़ पर सांवलदास पेट्रोल पंप के पास कॉलोनियों में एसडीएम द्वारा हिटैची के माध्यम से कार्यवाहियां की गर्ई थीं।
वॉक्स:-
नहीं हो रहा नियमों का पालन
सरकारी नियमों के तहत फार्म 4 के नियमों का पालन करने वाली कॉलोनी के प्लॉट की कीमत अधिक हो जाती है। लोन जैसी सुविधा का लाभ भी फार्म 4 कॉलोनी के प्लॉटों को मिलता है, लेकिन एक भी कॉलोनी में फार्म 4 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। अवैध कॉलोनी बनाने का काम खुलेआम किया जा रहा है। राजस्व विभाग तथा नगरीय प्रशासन विभाग का अमला भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है। अवैध कॉलोनियों में एक ओर गांव के भोले-भाले लोगों को फंसाया जा रहा है। वहीं शासन को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।
वॉक्स:-
वैध कालोनी में होना चाहिए मूलभूत सुविधाएं
एक वैध कालोनी में लाइट की व्यवस्था होना चाहिए। पूरी कालोनी में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य नियमानुसार विद्युत व्यवस्था होना चाहिए। कालोनी के अंदर सड़कें बनी हुई होना चाहिए। ऐसा नहीं हो कि सड़कों के लिए जगह तो छोड़ दी, लेकिन इन्हें बनाया ही नहीं। कालोनी में रहने वाले लोगों की संख्या के अनुपात से पर्याप्त पानी की सुविधा मुहैया कराया जाना चाहिए। इसके अलावा पेयजल सप्लाई लाइन भी डली होना चाहिए। इस समय सबसे अहम सवाल यह है कि लोगों को इस बात का ही ख्याल नहीं रहता है कि शहर में कौन सी वैध और अवैध कॉलोनियां हैं।
इनका कहना हैं।
जो लोग नियम विरूद्ध कृषि भूमि पर कॉलोनी विकसित कर रहे हैं तथा जिन कॉलोनियों पर पूर्व में कार्यवाही की गई थी उनके खिलाफ फिर से कार्यवाही की जाएगी।
अक्षयकुमार सिंह
जिलाधीश
0 Comments