Ticker

करैरा आगमन पर सर्वजीत ढिल्लन का साहित्यकारों ने किया सम्मान.

करैरा आगमन पर सर्वजीत ढिल्लन का साहित्यकारों ने किया सम्मान.
*******
कर्नल गुरु बक्श सिंह ढिल्लन की पुण्यतिथि पर करैरा के साहित्यकारों को किया आमंत्रित.
----------
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के कर्नल गुरु बक्श सिंह ढिल्लन के बेटे सर्वजीत ढिल्लन के करैरा आगमन पर करैरा के सभी साहित्यकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
 आजाद हिंद फौज के पद्मभूषण  कर्नल गुरु बक्श सिंह ढिल्लन की सोलहवीं पुन्यतिथि  6 फरवरी 2022 को उनके समाधि स्थल आजाद हिन्द पार्क हातौद (शिवपुरी) पर श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का गरिमामयी आयोजन रखा गया है आज उक्त आयोजन में आने हेतु करैरा के साहित्यकारों को सतीश श्रीवास्तव के निवास पर श्री सर्वजीत ढिल्लन ने स्वयं आकर आमंत्रण दिया .सतीश श्रीवास्तव डा.ओमप्रकाश दुबे, प्रमोद गुप्ता भारती, डॉ राजेन्द्र गुप्ता, रमेश चन्द्र वाजपेयी, विजेंद्र सिंह सहित साहित्यकारों ने शाल श्रीफल और  भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कई संस्मरण सुनाये तथा उनकी कविताएँ सुनाकर भावविभोर कर दिया, उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि मैं कर्नल ढिल्लन का पुत्र हूँ उनके नाम लेने भर से अपार शक्ति का संचार होता है.
कार्यक्रम में विशेष रूप से  साहित्यकार आदित्य शिवपुरी भी उपस्थित रहे.
 आजाद हिंद फौज के पद्मभूषण कर्नल गुरु बक्श सिंह ढिल्लन ने शिवपुरी के नजदीक हातौद गांव में आखिरी समय बिताया, जहां उनकी समाधि है,और प्रति वर्ष उनकी स्मृति में भव्य आयोजन फरवरी में होता है.
Post Navi

Post a Comment

0 Comments