नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को किया जागरूक
मगरौनी नि.प्र.। मगरौनी में इन दिनों नगर परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रविवार को नगर परिषद के सीएमओ गोविंद सिंह मेचन के निर्देशानुसार नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड नाटक का मंचन किया गया। मगरौनी के विभिन्न वार्डों में
व नगर के मोहल्लों में जैसे कोट का पुरा, हरदौल का पुरा, झंडापुरा, में नुक्कड नाटक टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया कि घर से निकलने वाला गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखकर कचरा वाहन में डालने की समझाइश दी। कोरोना वायरस से बचाव, खुुुले में शौच न करने की समझाईस, प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग न करना आदि विषयों पर समझाया गया । आखिर में सभी को स्वच्छताा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सफाई दरोगा श्री
0 Comments