Ticker

6/recent/ticker-posts

बस स्टेण्ड से ही बैठेंगी सवारी, जगह-जगह नहीं रूकेंगी बसें

बस स्टेण्ड से ही बैठेंगी सवारी, जगह-जगह नहीं रूकेंगी बसें
-बस संचालकों की यातायात विभाग ने ली बैठक 
-कोरोना गाईड लाईन के नियमों का कराया जाए पालन 
शिवपुरी ब्यूरो। कोरोना गाईड लाईन का पालन न करने वाले एवं ओवर लोडिंग सामग्री लाद कर लाने वाली बसों के खिलाफ यातायात विभाग बीते रोज चालान काट कर कार्यवाही को अंजाम दिया। साथ ही बस ऑपरेटरों से एक बैठक आयोजित कर नियमों के पालन कराने के निर्देश भी दिए।
जानकारी के अनुसार बस संचालकों की एक बैठक यातायात थाने पर बुलाई गई जहां एसडीओपी अजय भार्गव एवं यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बस ऑपरेटर मुकेश सिंह चौहान, रणवीर सिंह, जय सिंह रावत सहित अन्य बस ऑपरेटों को समझाईश दी गई। जिसमें बस स्टेण्ड से सीधा गुना वायपास एवं दूसरी तरफ ग्वालियर वायपास पर ही खड़ा करें बीच-बीच में चाहे जहां गाड़ी खड़ा करने पर जुर्माेने की कार्यवाही की जाएगी। अभी चाहे जहां बसें खड़ी होकर सवारियां उतारने लगती हैं यह पूर्ण रूप से गलत हैं। साथ ही कोरोना नियमों का पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं। यदि बस में मास्क व सेनेटाईजर नहीं मिलने पर भी कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में बस ऑपरेटरों का विधिवत रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बस ऑपरेटरों ने भी अपनी शर्ते रखते हुए कहा कि राष्ट्रवीर दुर्गादास चौराहे पर वीडियो कोच बस बालों द्वारा अवैध रूप से टिकिट काउन्टर संचालित कर रखे हैं इन्हें तत्काल बंद कराया जाए जिससे वीडियोकोच बसें सीधी सवारियां ले जाती हैं इसलिए हमें बीच में बसों को रोकना पड़ता हैं। इन काउन्टरों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश एसडीओपी अजय भार्गव ने दिए हैं। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments