Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्र ने लगाई फांसी,कलेक्टर, एसपी मौके पर

छात्र ने लगाई फांसी,कलेक्टर, एसपी मौके पर
शिवपुरी। शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली विवेकानंद कॉलोनी में स्थित सोनेराम धाकड़ के मकान में किराए से संचालित आदिम जाति विभाग के सरकारी हरिजन छात्रावास में बीएससी मैथ, फाइनल के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी।
 उक्त छात्र के बारे में जानकारी मिलने पर सबसे पहले जिला सयोजक आदिम जाति कल्याण आरएस परिहार घटना स्थल जा पहुंचे थे। पीछे से मौके पर कलेक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेश चन्देल भी पहूंचे। इधर पहले से मौजूद कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने पड़ताल करते हुए खिड़की से देखा कि छात्र ने कमरे में पंखे के कुंदे से फांसी लगा ली है।  कमरे को आरी से कटवाकर खुलवाया तो ज्ञात हुआ कि राजू पटेरिया उर्फ भील निवासी नैनागढ़ बदरवास ने फांसी लगा ली। कारण पता नहीं लग सका उसके पास कुछ मिला भी नहीं।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments