Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवपुरी के एक आरोपित सहित एक अन्य गिरफ्तार, तीन फरार, 6 लाख 20 हजार जब्त

शिवपुरी ब्यूरो। 10-11 दिसंबर 2021 की रात को कमलागंज स्थित एसबीआई के दो एटीएम को गैस कटर से काटकर 42 लाख रुपए चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक शिवपुरी के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम कांकर का निवासी सुनील गुर्जर है। जिसने मेवात हरियाणा के बदमाशाों को इस वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था। गिरफ्तार दूसरा आरोपित चंगेज खान को स्थानीय पुलिस ने मेवात हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है लेकिन शेष तीन आरोपित हैदर खान, मुब्बाराम खान और एक अन्य फरार हो गए। पकड़े गए आरोपितों के पास से 6 लाख 20 हजार रुपए व एक बलेनो कार जब्त की है। खास बात यह है कि शिवपुरी निवासी आरोपित सुनील गुर्जर ने मेवात के पेशेवर बदमाशों को करैरा एटीएम लूटने के लिए बुलाया था, लेकिन जब वह इस लूट के प्रयास में सफल नहीं हुए तो भागते हुए बदमाशों ने शिवपुरी में कमलागंज के दोनों एटीएम को गैस कटर से काटकर 42 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशाों ने एटीएम में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को काले स्प्रे से प्रभावहीन कर दिया था, लेकिन एक सीसीटीव्ही कैमरा स्प्रे से बच गया जिसमें बदमाशों की हरकत रिकॉर्ड हो गई और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी के फुटेज भी आ गए जिससे आरोपित पकड़ में आ सके। पुलिस कंट्रोल रूप में आयाजित पत्रकारवार्ता में एसपी राजेशसिंह चंदेल ने बताया गया कि एटीएम लूटकांड के बाद पुलिस ने पूरे शहर के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले जिसमें एक बलेनो कार की जानकारी सामने आई। वहीं एटीएम के बाहर ले कैमरे में मदमाशों के चेहरे कैद हो गए। मामले कोलकर एसपी ने एएसपी प्रवीण त्रिवेदी, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे ंथाना प्रभारी फिजीकल कृपाल सिह राठौड एवं एडी प्रभारी रविन्द्र सिह सिकरवार, प्रवीण त्रिवेदी के साथ पुलिस टीम बनाकर घटना के फुटेजों के आधार पर अज्ञात चोरो की तलाश जारी की गई पुलिस ने फुटेजों को शिवपुरी सहित आसपास के राज्यों पुलिस को भेजे। पुलिस के अनुसार हरियाणा उनके एक मुखबिर ने उन्हें फोन कर बताया कि मेवात में एक बदमाश है जो एटीएम लूटने का काम करता है। इस सूचना पर फिजीकल टीआई कृपालसिंह राठौर अपने दलबल के साथ हरियाणा मेवात पहुंचे जहां पुलिस ने चंगेज खान को हिरासत मे ंलेकर पूछताछ की तो उसने सीहोर के कांकर गांव में रहने वाले सुनील गुर्जर का नाम बताया। उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया और दोनों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि लूट के दौरान उनके साथ हैदर खान, मुब्बाराव खान और एक अन्य साथी भी मौजूद था वो कहां है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments