Ticker

6/recent/ticker-posts

सहकारी बैंक घोटाले में पुलिस ने की 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

-30-35 खातेंधारों पर भी लटकी कार्र्यवाही की तलबार,जल्द और भी नाम हो सकते हैं उजागर शिवपुरी ब्यूरो। सहकारी बैंक घोटा कोलारस में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नित नए मामले उजागर हो रहे हैं। शिवपुरी पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज पत्रकारवार्ता कर पूरे मामले को उजागर किया। जिसमें घोटालेबाज एवं उनके सहयोगियों के नाम की करोड़ों की संपत्ति का भी खुलासा किया गया हैं। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मुख्य आरोपी ने अपने घर पर आने वाले वाहन चालक, खेती का कार्य करने वाले कृषक, सहित घरेलू कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम पर भी अपनी संपत्ति दर्ज करा रखी थी इनकी भी जल्द ही जांच की जाएगी और संपत्ति बरामद की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त 2021 को शाखा प्रबंधक जनार्दन सिंह कुशवाह एवं मुकेश जैन उपायुक्त जिला सहकारिता से प्राप्त आवेदन के आधार पर 15 बैंक कर्मचारियों- अधिकारियों एवं उनके सहयोगियों के विरूद्ध 80 करोड़ 56 लाख की राशि के गबन का मामला पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें मुख्य आरोपी राकेश पाराशर सहित पिंकी यादव, पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस रिमांड पर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने परिवार के नाम से कोलारस में एक मकान, सिंघाड़ा फार्म, कोलारस में 36 बीघा जमीन, दाल मिल, आटा मिल, कोलारस में ही मुख्य रोड़ पर प्लाट ग्राम कुसवन में खेती की जमीन, 70 नई व पुरानी बसें 20 ट्रक, सोने चांदी के जेवरात करीब एक किलो आदि खरीदना बताया हैं। इस पूरे फर्जी बाड़े को छुपाने के लिए इन्होंने फाईनेंस कंपनियों से पुरानी बसों एवं ट्रकों का फाईनेंस भी लिया हुआ था। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी कोलारस निरंजन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोलारस निरी. आलोक सिंह भादौरिया, उनि. शिखा तिवारी, उनि. रूपेश शर्मा, उनि. योगेन्द्र सेंगर, कावा. उनि. रामचंद्र शर्मा, प्रआर. दिलीप राजावत, प्रआर. भूपेन्द्र तोमर, सायबर सेल से प्रआर. देवेन्द्र सेन आर. पुष्पेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वॉक्स:- राकेश पाराशर की प्रेमिका व भाई की संपत्ति भी जप्त मुख्य आरोपी से कोलारस में 2 मकान व एक आटा मिल व प्लोट को पूर्व में सहकारिता विभाग द्वारा शील किया है तथा महिला आरोपी के भाई से एक एक्सयूव्ही 500 क्रमांक यूपी 39 बीके 6969, एवं महिला आरोपी से एक स्कोर्पियो क्रमांक यूपी 39 बीपी 6969 बरामद की गई है, तथा जो अन्य बसें, ट्रक, जमीन मकान ,प्लाट, सोना-चांदी के जेवरात एवं अन्य बैंको के करीव 30-35 खाते सामने आए है। जिनमें भारी मात्रा की राशि का आदान प्रदान किया गया उनकी उन्हें भी जांच की जद में लिया गया हैं। उनके खिलाफ भी जांच जारी हैं। वहीं महिला पिंकी यादव की गिरफ्तारी पर उनसे पूछताछ की जाने पर उन्होंने अपने हिस्से की घोटाले की राशि में से करैरा में प्लाट व गुनाटोरी में जमीन करीवन 36 वीघा तथा शिवपुरी में 2 मकान व करैरा में 2 मकान एवं सोने के जेवरात खरीदे तथा,बस, ट्रक ,कार जीपें एवं मोटर साईकिलें खरीदी होना बताया । सोने के करीवन 650 ग्राम जेवरात को मुथूट गोल्ड फायनेंश शिवपुरी में रखकर 20 लाख रूपये का लोन लेना बताया गया
Post Navi

Post a Comment

0 Comments