राजकुमार शर्मा अधिमान्य पत्रकार शिवपुरी ब्यूरो l शिवपुरी, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) द्वारा दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में शिवपुरी के युवा जनसेवी ओर सरल व्यवहार के धनी भाई रमन अग्रवाल को जनसेवा के छेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवम कोरोना काल मे किये गए कार्यो के लिए केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा *"इंडियन ऑइकन अवार्ड 2021"* सम्मान के रूप में प्राप्त हुआ, अवार्ड एवम प्रशस्ती पत्र केंद्रीय वन पर्यावरण,युवा एवम खेल राज्य मंत्री श्री मामा नतुंग द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) श्री के.जी.बालकृष्णन, जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह, योगाचार्य अभयदास जी, आई जी क्राइम राजश्री सिंह, इसरो के साइंटिस्ट टी. एन. सुरेशकुमार, NHRO अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जय हिंद मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मौर्य, मिसेज इंडिया अलीशा जोहरी, इंडियन आइडल निष्ठा शर्मा तथा आईएएस, आईपीएस अधिकारीगण, उद्योगपति, लेखक, सिंगर, फ़िल्म निर्माता मौजूद रहे, जिनके द्वारा देश भर से आये लगभग 150 लोगो को जीवजंतु संरक्षण, समाजसेवा, जनसेवा, लेखन, नाट्य आदि प्रमुख छेत्रो में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अवार्ड दिया गया ।।
रमन अग्रवाल ने अवार्ड मिलने पर बताया कि प्रदेश की यशश्वी मंत्री * कैबिनेट मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे सिंधिया जी* की प्रेरणा और मित्रो के सहयोग से कई जन कार्यो को करने में सहयोगी बन सका, में सभी मित्रों और जन मानस का आभार व्यक्त करता हु ।।
0 Comments