-करेरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
_चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. जी0डी0 शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया
द्वारा कस्वा क्षेत्र मे हो रही संपत्ति संबंधी वारदातों को रोकने के लिए टीम गठित की। कस्वे मे बीते कुछ दिनों से तावडतोड वाहन चोरी की घटनाएं हो रही थी जिसे रोकने व वाहन चोरों को पकडने के लिए पुलिस सक्रिय हुई और अपने मुखविर तंत्र को अलर्ट कर वाहन चोरों की सक्रियता पूर्वक तलाश की इसी तारतम मे पुलिस को सूचना मिली की ग्राम सिल्लारपुर व कलोथरा के कुछ युवक जिनका कोई आपराधिक रिकार्ड नही हैं अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है इसी सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा आरोपी वाहन चोर जयराम उर्फ अजगर राजा उर्फ बहरा लोधी पुत्र सुन्दर लाल निवासी रजावन थाना खनियाधाना ,हरीमत उर्फ अल्लू पुत्र हुकुमसिंह लोधी उम्र 24 साल नि. सिल्लारपुर थाना करैरा ,भगवत पुत्र हुकुमसिंह लोधी उम्र 31 साल नि. ग्राम सिल्लारपुर ,मोहित उर्फ गोलू विश्वकर्मा पुत्र नरेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 17 साल नि. कलोथरा थाना करैरा को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाने आये । कड़ी पूछताछ की तो कई वाहन आरोपियों द्वारा म.प्र. के कई जिलों से मोटरसाईकिलें चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियो से एक ट्रेक्टर कीमत 6 लाख रूपये एवं 13 मोटरसाईकिल कीमत 8 लाख रूपये कुल कीमत 14 लाख रूपये के बरामद हुये। वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई हैं अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने मे उनि बिजय खत्री, उनि भावना राठोड, सउनि जितेन्द्र सिंह जाट, सउनि जितेन्द्र सिंह यादव, आर. भोलासिंह, आर सोनू पांडेय, आर देवेश तोमर,आर चालक शैलेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही है।
0 Comments