Ticker

6/recent/ticker-posts

दो बालिक लड़कियां 11 जनवरी से हुई गुम, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दो बालिक लड़कियां 11 जनवरी से हुई गुम, पुलिस ने दर्ज किया मामला 
शिवपुरी ब्यूरो। शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली हनुमान कॉलोनी दो बालिग युवतियों पिछली 11 जनवरी को घर से ओडिशा की कह कर चली गई हैं। लेकिन जब बेटियों की जानकारी उनके पिता दौलत कुमार को नहीं लगी तो उन्होंने आज  इस बात की रिपोर्ट उसके पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई हैं। 
जानकारी के अनुसार दौलतकुमार रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मी के रूप में पदस्थ हैं उसके तीन बेटे और दो बेटियां हैं। तीने बेटे तो घर से बाहर रहते हैं लेकिन बेटियां दौलत कुमार के साथ हनुमान कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। लेकिन पिछले 11 जनवरी को पिता जब ड्यूटी पर आ गए तभी घर पर एक पत्र लिखकर रख गई और घर से गुम हो गई। इस बात की शिकायत दौलत कुमार व उसके पुत्र संजीव कुमार ने शहर कोतवाली में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब इस संबंध में पुलिस ने छानबीन की तो पता चला हैं कि रेलवे कॉलोनी के दो लड़के भी 11 तारीख से गुम हैं। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments