Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थांतरण होने के बाद भी अधिकारियों को नहीं कर रहे रिलीव

-सात दिन बाद भी स्थानांतरण बाले अधिकारी तक नहीं पहुंचा आदेश शिवपुरी ब्यूरो। जिला खाद्य विभाग शिवपुरी में पदस्थ कई अधिकारियों के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के आदेश पर अन्यंत्र स्थानों पर स्थानांतरण किए गए हैं। इसके बाद भी विभाग में पदस्थ कई ब्लॉक अधिकारी अपनी पिछले काफी समय से जमे हुए स्थानों को छोडऩा नहीं चा रहे हैं। इसी तरह का एक मामला खाद्य विभाग पोहरी का हैं। जहां पिछले काफी समय से पदस्थ अधिकारी का स्थानांतरण हो जाने के बाद भी वह शिवपुरी को छोडऩा नहीं चहा रहे हैं। अब देखना यह हैं प्रभारी मंत्री के आदेश का पालन हो पाता हैं या नहीं? पोहरी एसडीएम नाडिया से चर्चा की तो उनका कहना था कि विभाग का आदेश अभी तक हमारे पास नहीं आया हैं। जैसे ही मेरे पास आएगा में उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दूंगा। खाद्य अधिकारी शिवपुरी विपिन पटेल से मिली जानकारी के अनुसार सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को दिनांक 31.8.2021 के पत्र क्रमांक खाद्य/स्थापना 2021/1124-1 के अनुसार कार्य विभाजन किया गया हैं। जिसमें पीसी चन्द्रवंशी सहायक आपूर्ति अधिकारी अनुविभाग पिछोर जिला खाद्य कार्यालय के साथ-साथ अनुविभाग पोहरी, अभिषेक दुबे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पिछोर से तहसील खनियांधाना जिला मुरैना से शिवपुरी उपस्थित होने पर वहीं जगदीप सिंह अनुविभाग पोहरी से तहसील पिछोर के लिए किया गया हैं, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण में इन्हें स्थानांरण होने के बाद भी खाद्य अधिकारी द्वारा आज तक रिलीव नहीं किया गया यह एक सोचनीय विषय बना हुआ हैं। जबकि इनका तत्काली रिलीव करना चाहिए।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments