Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिसिया कार्यवाही के बाद संपत्ति अधिग्रहण और कुर्की का नोटिस जारी

पुलिसिया कार्यवाही के बाद संपत्ति अधिग्रहण और कुर्की का नोटिस जारी 
-बैंक घोटालेबाजों की गिरफ्तारी प्रशासन के लिए बनी चुनौती
-आरोपी राकेश पाराशर की बेनामी संपत्ति पर सहकारिता विभाग लगाएगा अपने साइनबोर्ड
कोलारस नि.प्र.। सहकारिता बैंक कोलारस के घपले में घोटाले के प्रमुख आरोपी राकेश पराशर की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, बीते रोज ही एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन  ने उसकी गिरफ्तार करने के लिए छापामार कार्यवाही जारी हैं वहीं सहकारी बैंक प्रबंधन ने नोटिस जारी करके राकेश पाराशर की संपत्ति पर अपना साईनबोर्ड लगाकर कर विक्रय करने से रोक लगाने की बात कहीं हैं। जांच दल द्वारा कोलारस के घोटाले सम्बंधित 11 माह की सीमित अवधि में आर्थिक गबन पुलिस को पेश कर दिया है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी लता कृष्णन ने कोलारस ब्रांच को आरोपी राकेश पाराशर की बेनामी संपत्ति को अधिग्रहण करने वावत दिनांक 27-08-21 को एक पत्र जारी किया है। उक्त पत्र क्रमांक  64-2/2021 के आदेश दिनांक 24 अगस्त 2021 को मध्यप्रदेश राज्य सहकारी सोसाइटी अधिनियम की धारा 68 अंतर्गत एक आदेशित पत्र कोलारस शाखा को इस वावत भेजा है कि आरोपी राकेश पाराशर की समस्त बेनामी संपत्ति पर सहकारिता विभाग के साइनबोर्ड लगाकर अधिग्रहण और कुर्की की कार्यवाही संपादित की जाए। उक्त कार्यवाही को अंजाम देने के लिए कक्ष प्रभारी फील्ड मुख्यालय शिवपुरी अवधेश वाजपेयी को नियुक्त करते हुए बैंक सहायक सुरेश काले, दिनेश रावत, दिनेश गौड व अर्जुन रावत आदि को पाराशर की बेनामी संपत्ति को अधिग्रहण कर, उस सम्पत्ति का मय विडियोग्राफी के विधिवत पंचनामा बनवाकर जिला शाखा को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।
वॉक्स:-
आनन फानन में पाराशर की संपत्ति खरीदने वाले भी आ सकते  हैं घेरे में 
सहकारी बैंक घोटाला की जांच में अतिरिक्त विलम्ब का लाभ उठाकर आरोपी राकेश पाराशर ने आनन फानन में अपनी चल-अचल संपत्ति बेचना शुरू कर दी थी। प्रशासन के लचीले रवैए के कारण उनके एक दर्जन से अधिक नजदीकियों ने राकेश पाराशर के निर्देश पर उनकी बेनामी संपत्ति को ओने पौने दामों पर बिक्रय कर डाला। उक्त बेनामी संपत्ति एबी रोड  मानीपुरा, एबी रोड दालमील सहित पूरे नगर के पौश एरिया में बिखरी पड़ी थी। इतना ही नहीं जिन बसों को विक्रय करने की बात कहीं जा रही थी उनका संचालन दूसरे लोग कर रहे हैं साथ मुनिमों तक भी इस मामले की आंच आ सकती हैं। जिसे नगर के कुछ ब्याज खोरों और लालचियों ने बिना प्रशासन के भय से क्रय कर लिया, जो उन्हें आधे दामों में ही मिल गई। जबकि मौखिक रूप से प्रशासन ने समस्त संपत्ति के क्रय विक्रय के सबंध में सभी को सचेत कर दिया था। अब उन लोगों की मुश्किल बढऩा तय माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा राकेश पाराशर द्वारा क्रय की गई सम्पत्ति के नामान्तरण पर भी रोक लगा दी गई है और उस संपूर्ण सम्पत्ति को भी अधिग्रहण करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिए हैं।
वॉक्स:-
पुलिस प्रशासन ने इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ की कबायत हुई तेज
शिवपुरी। विगत दिवस आरोपी राकेश पाराशर के और जिन खातों में करोड़ों की राशि भेजी गई है उन सभी पर गहन जांच की जा रही हैं साथ ही शनिवार की दरम्यानी रात से ही कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा मय दलबल के आरोपी राकेश पाराशर की तलाश में उसके व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही भी की गई। आरोपी राकेश पाराशर सहित उनके परिजन फरार हो जाने के कारण पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। बताया तो यह भी गया हैं की  अब उक्त घोटालेबाज को पकडऩा प्रशासन के लिए बडी चुनौती हो गया है। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments