Ticker

6/recent/ticker-posts

बैराड़ में लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनायें

-एक माह में घटी दर्जनों चोरियां शिवपुरी ब्यूरो। बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले एक महीने से हो रही ताबड़तोड़ चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, कस्बे में हर दूसरे तीसरे दिन एक चोरी घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं। पुलिस द्वारा रात्रिभर गश्त जारी रखने के बाद भी चोर अपना काम करने में सफल हो रहे हैं। महीने भर के अंदर करीब दो दर्जन घरों दुकानों के ताले तोड़कर एवं बाइकों की चोरी हो चुकी है जिस कारण नागरिक परेशान बने हुए हैं। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मोहना-पोहरी रोड़ के भदेरा माता रोड़ चौराहे पर मां बैराज किराना स्टोर दुकान से अज्ञात चोरों रात्रि में दुकान का ताला तोड़कर शटर खोलकर दुकान के अंदर रखें 2500 रुपए नगदीके साथ, सरसों के तेल पैकिंग बोतल राजश्री पाउच, दो कट्टे वाशिंग पाउडर, सावन सिगरेट आदि अनुमानित सामान 20 हजार कीचोरी कर ले गए। दुकानदार गौरव शर्मा ने बताया जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसके ताले तोड़कर शटर थोड़ी खुली हुई थी अंदर दुकान में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था दुकान की कुछ अलमारी खालीमिली। पुलिस ने पीडि़त से चोरी होने का आवेदन ले कर कार्रवाई करने की बात कही है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments