करैरा नि.प्र.। प्रभारी मंत्री ने बुधवार को अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अगले ही दिन से इसका असर भी देखने को मिलने लगा। आबकारी विभाग ने करैरा नेशनल हाइवे पर कई ढ़ाबों पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर सिरसौद, न्यू अमोला, सलैया के ढाबों शिवहरे ढाबा, केरी पेरी ढाबा, गुर्जर ढाबा, राजपूत ढाबा, पटेल ढाबा, परमार ढाबा, मुन्ना ढाबा, सिरसौद कंजर अड्डा, करेरा फिल्टर रोड आदि पर वृत्त करेरा प्रभारी उनि. विनीत शर्मा ने अपनी टीम के साथ दबिश दी। टीम ने कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर 29 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 12 बोतल हाथ भट्टी मदिरा जप्त की। साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है। कार्रवाई की सूचना लगते ही कई ढ़ाबे वाले अपने-अपने ढ़ाबे बंद कर भागने लगे। कई जगह टीम ने बंद ढ़ाबों को खुलवाकर उनकी भी जांच की। इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी विनीत शर्मा के साथ रमेश दांगी, काशीराम, हिम्मत सिंह, लल्लू नगर सैनिकों का सराहनीय सहयोग रहा।
0 Comments