Ticker

6/recent/ticker-posts

मां के गले से मंगलसूत्र लूटकर भागे आरोपी को पुत्री ने दबोचा

बैराड़ नि.प्र.। जिले के बैराड़ कस्बे में मां के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटकर भाग रहे लुटेरे को पुत्री ने बहादुरी का परिचय देते हुए दबोच लिया। अपनी मां रूपवती रावत के साथ जा रही नीलम रावत ने लुटेरे के पीछे दौड़ लगा दी और धक्का देकर उसे गिरा दिया। तब तक वहां उसकी मां रूपवती भी आ गई और लोगों की मदद से लुटेरे को दबोच लिया गया तथा लात घूसे और चप्पलों से उसकी जमकर पिटाई लगाकर पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू परमार है और उसे जेल भेज दिया गया है। सोनू परमार ने बताया कि लूट की इस बारदात में उसके साथ संजय पाराशर और सोनू रावत भी हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैराड़ के नया बस स्टेंड निवासी रूपवती रावत अपनी बेटी नीलम रावत के साथ बड़े तालाब पर भुजरिया विसर्जन कर लौट रही थी। तभी घात लगाए बैठे सोनू परमार ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया और भाग खड़ा हुआ। यह देख मां के साथ चल रही नीलम रावत ने लुटेरे के पीछे दौड़ लगा दी और धक्का मारकर उसे नीचे गिरा दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments