Ticker

6/recent/ticker-posts

*वैक्सीनेशन मैं प्रथम स्थान पर रही शिवपुरी,कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जनता जनार्दन को दिया धन्यवाद कहा आपने अपने आप को किया सुरक्षित*

वैक्सीनेशन महाअभियान, जिले में लक्ष्य से अधिक हुआ वैक्सीनेशन, लोगों में दिखा उत्साह 

शिवपुरी ब्यूरो ! प्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे कोरोना टीका के इस महाअभियान में बीते रोज 25 अगस्त को जो वैक्सीनेशन हुआ है वह पूरे प्रदेश में नंबर वन पर रहा इसके लिए शिवपुरी की जनता जनार्दन का मैं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं इस वैश्विक महामारी में जो दृढ़ शक्ति जनता ने अपनी सुरक्षा के लिए दिखाइ वह अब किसी से छुपी नहीं है कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी से आग्रह किया है कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए इस वैक्सीनेशन महा अभियान को आज 26 अगस्त को द्वितीय डोज नागरिक आवश्यक प्राप्त करें और अपने आप को सुरक्षित रखें
 पहले दिन बुधवार को जिले में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इसी का परिणाम यह हुआ कि लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हुआ। 
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में पूरी टीम ने सक्रिय होकर काम किया। सुबह 7 बजे ही केंद्रों पर टीम को रवाना किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार वैक्सीनेशन महा अभियान से पहले जिले में कुल 7 लाख 8 हजार टीके लग चुके थे। जिसमें 50% लोगों को पहला डोज जबकि 7% लोगों ने दूसरा डोज लिया था। अभियान के दौरान पहले दिन लगभग 66 हजार से अधिक लोगों ने टीका लगवाया है। 

वैक्सीनेशन केंद्र
जिले में महाअभियान के प्रथम दिन के लिए लक्ष्य के अनुसार 214 केंद्र बनाए गये। जिसमें बदरवास में 23, करेरा में 21, कोलारस में 22, खनियाधाना में 25, नरवर में 21, पिछोर में 27, पोहरी में 25, सतनवाड़ा में 25 और शिवपुरी शहरी क्षेत्र में 25 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया।

सेल्फी पॉइंट रहे आकर्षण का केंद्र
वैक्सीनेशन सेंटरों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। यह सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बने। वैक्सीनेशन के बाद लोगों ने बड़े उत्साह से सेल्फी ली।
 
हर वर्ग में दिखा उत्साह 
18 वर्ष से अधिक के युवा हों या 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग नागरिक, सभी लोगों में उत्साह देखने को मिला। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो। वृद्धजन भी उत्साह से केंद्र पर पहुंचे और कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाई।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments