-नगर पंचायत से मांगे प्रशासन ने सम्पत्ति के रिकॉर्ड
शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस सहकारी बैंक में भृत्य से कैसियर बने राकेश पाराशर पर 100 करोड़ रूपए से अधिक के घोटाले के आरोप हैं। जिसके बलबूते उनकी पूरे जिले में अकूत सम्पत्ति है। दर्जनों गाडियोंं और ट्रक हैं तथा कुछ माह पहले तक पाराशर परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा भी बहुत थी तथा रामेश्वर धाम परिवार कोलारस का एक प्रतिष्ठित पारिवार माना जाता है। लेकिन अब इस परिवार की कलई खुलना शुरू हो गई है। पहले चर्चा थी कि जमीन में दफीना मिलने के कारण परिवार धनाड्य हुआ है। लेकिन अब स्पष्ट हुआ है कि भ्रष्टाचार और घोटाले से यह दौलत हांसिल की गई है। घोटाला उजागर होने के बाद जिला सहकारी बैंक ने नगर पंचायात कोलारस को पत्र लिखकर रामेश्वर धाम सम्पत्ति का विवरण की जानकारी ली हैं। सीएमओ महेश जाटव के अनुसार जितनी सम्पत्ति हमारे रिकॉर्ड में दर्ज है उतनी तो हमने जानकारी बनाकर दे दी है। बांकी और कहां हैं हमें पता नहीं है। घोटाला उजागर होने के बाद अकूत सम्पत्ति के मालिक बने पाराशर से बसूली के लिए अब उनकी सम्पत्तियों को खंगाला जा रहा है। बताया जाता है कि उनके पास 50 से अधिक बसें और 30 ट्रक हैं। इसके अलावा कोलारस में उनकी आलीशान कोठी बन रही है। मामला उजागर होने के बाद सम्पत्तियों को ओने पोने दामों में बेचने की तैयारी चल रही है। सहकारी बैंक को उनसे अपने गवन की राशि वापिस लेनी है। इसलिए अब राकेश पाराशर की सम्पत्ति की जांच की जा रही है।
वॉक्स:-
आज तक नहीं हटाए बैंक कर्मचारी, कैसे होगी निष्पक्ष जांच
कोलारस सहकारी बैंक में हुए घोटले की जांच करने आई टीम भी इन दिनों लीपा पोती करने में लग गई हैं, क्योंकि जिस बैंक में घोटाला हुआ हैं वहां पर पदस्थ स्टाफ अपने आपको पाक साफ बता रहा हैं फिर इतना बड़ा घोटाला हो कैसे गया। सवाल तो यह उठता हैं कि इस बैंक के स्टाफ को पूरी तरह बाहर करके फिर विधिवत रूप से पूरी फाईलों की जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ सकता हैं। क्योंकि बैंक कम्प्यूटर ऑपरेटर से लेकर बाबू एवं कैशियर सभी लोग इस भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।
वॉक्स:-
कोलारस के बाद पोहरी, बैराड़ व करैरा शाखा भी जांच की जद में
कोलारस के बाद अब पोहरी, बैराड़ व करैरा शाखा भी जांच की जद में आ गई। सूत्रों की मानें तो पोहरी व बैराड़ में सूखा के बाद किसानों के लिए बीमा क्लेम के 2-2 करोड़ जारी हुए थे। इस रकम को खुर्दबुर्द करने की बात निकलकर सामने आ रही हैं। अन्य लेनदेन की भी जांच होना हैं। करैरा शाखा में भी बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता की सूचना सामने आई हैं। बताया तो यह भी गया है कि भोपाल से आई पूरी टीम द्वारा जिले भर के सहकारी बैंकों की विधिवत रूप से जांच कराई जा रही हैं।
0 Comments